Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर,दोनों टीम के जीतने के 50-50 प्रतिशत चांस

भारत को रहना होगा हर क्षेत्र में सतर्क

290

Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर,दोनों टीम के जीतने के 50-50 प्रतिशत चांस

प्रलय श्रीवास्तव की विशेष रिपोर्ट 

9 मार्च को दुबई में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला होगा। दोनों टीम वर्तमान में अपने प्रदर्शन के उच्चतम स्तर पर हैं। दोनों टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा रहेगी । यदि भारत की टीम को यह फाइनल मैच जीतना है तो उसे अधिक सतर्क रहना होगा । क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम इस समय बल्लेबाजी, फिल्डिंग और गेंदबाजी, तीनों में अव्वल चल रही है। उसके फील्डर कोई भी कैच छोड़ने से नहीं चूकते ,जबकि भारतीय टीम में ऐसा नहीं है। भारत को अगर मैच जितना है तो बल्लेबाजी , क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी में उसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा । चार स्पिनर की जगह यदि तीन स्पिनर को खिलाया जाए और एक फास्ट बॉलर हर्षित राणा को और ले लिया जाए तो तीन फास्ट और तीन स्पिनर से अच्छा मुकाबला हो सकता है। भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल का चलना फिर जरूरी है। क्योंकि विराट और रोहित यदि अर्धशतक जमाते हैं और भारत 270 के ऊपर स्कोर करता है तो जीत के चांस बढ़ जाएंगे। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी कमजोर नहीं है। यदि न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर मैदान में बल्लेबाजी के लिए पहले उतरती हैं तो उससे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। इसलिए भारतीय फील्डरों को बाउंड्री रोकनी होगी,वाइड बॉल कम फैंकनी होगी।कैच पकड़ने होंगे। तभी जीत संभव है। कुल मिलाकर स्थिति यह है कि दोनों टीमों के जीतने के चांस 50- 50% है .बाकी सब कुछ टॉस जीतने और पहले बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा।