Changes from July 1st : एक जुलाई से रसोई गैस और मोबाइल सिम से लगाकर बैंक खाते तक 5 बड़े बदलाव!

जानिए, आपसे कहां और कितना जुड़े हैं ये होने वाले नए नियम कायदे!

142

Changes from July 1st : एक जुलाई से रसोई गैस और मोबाइल सिम से लगाकर बैंक खाते तक 5 बड़े बदलाव!

New Delhi : जुलाई आने में तीन दिन बचे हैं। इसके बाद पहली जुलाई से देश में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। यह बदलाव रसोई से लेकर आपके बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन पर असर डालेंगे। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं। ये सीधे आपके जेब से जुड़े हुए हैं। ऐसे 5 बड़े बदलावों के बारे में जानिए!

पहला बदलाव रसोई गैस के दाम में बदलाव

हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां संशोधन करती हैं। 1 जुलाई सुबह 6 बजे इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार चेंज देखने को मिला है। लेकिन, रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर है। ऐसे में हाल में हुए लोकसभा चुनाव के बाद लोगों को इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है।

दूसरा बदलाव ईटीएफ और सीएनजी-पीएनजी रेट

सिर्फ एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ही बदलाव नहीं किया जाता, बल्कि इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ईटीएफ) और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित करती हैं। ऐसे में पहली तारीख को इनकी नई कीमतें भी सामने आ सकती हैं। एटीएफ की कीमतें कम होने से जहां हवाई यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद जागती है, वहीं सीएनजी की कीमतों में गिरावट से वाहन चालकों को खर्च कम होता है।

● तीसरा बदलाव क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट 

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए 1 जुलाई की तारीख अहम है। महीने के पहले ही दिन से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़ा बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी पेश आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स में क्रेड, फोनपे, बिलडेस्क जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। दरअसल, आरबीआई के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।

● चौथा बदलाव सिम कार्ड पोर्ट रूल

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्राई अकसर नियमों बदलाव करता है। अब एक बार फिर सिम कार्ड से संबंधित नियम बदलने वाला है और इस चेंज के लागू होने की तारीख भी 1 जुलाई तय की गई है। ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) नियम में बदलाव करने का फैसला किया है। सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए ट्राई की तरफ से इस नियम को लागू किया गया है। इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन नए नियम के मुताबिक, अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है और यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा।

● पांचवां बदलाव पीएनबी बैंक से जुड़ा खाता

अगले महीने होने वाले पांचवां बदलाव पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों से जुड़ा है। जिनका खाता पीएनबी में है और उसे सालों से इस्तेमाल नहीं किया है, तो यह 1 जुलाई से बंद हो सकता है। बैंक की तरफ से बीते कुछ समय से सोशल मीडिया के जरिए लगातार अलर्ट किया जा रहा है कि जिन पीएनबी अकाउंट में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ और इनका अकाउंट बैलेंस जीरो है, तो इन अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 30 जून तक बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी करा लें। ऐसा नहीं करने पर 1 जुलाई से ये बंद हो सकते हैं।