

Charge Sheet Filed Soon : राजा हत्याकांड में शिलांग पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी!
Shillong : करीब सवा माह पहले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या कर दी गई थी। हत्या में उसकी पत्नी सोनम सहित चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। मामले में पुलिस जल्द ही चार्जशीट पेश करेगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, सोनम और तीनों आरोपियों ने जो दोपहिया वाहन किराए पर लिए थे, उनकी जीपीएस लोकेशन भी अहम सबूत है। क्योंकि, हत्या के समय दोनों वाहनों की लोकेशन एक ही थी। मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले इंदौर से प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स और गार्ड बल्लू उर्फ बलवीर, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उनकी गवाही भी इस हत्याकांड में अहम होगी, क्योंकि उन्होंने सोनम और राज कुशवाह के कहने पर सबूत मिटाए थे। पुलिस ने राजा के शव के पास से जो टी शर्ट और हथियार जब्त किए हैं, वे भी आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत साबित होंगे। पुलिस ने उसकी फोरेंसिक जांच भी कराई है। उसकी रिपोर्ट भी मिल चुकी है।
अब तक यह सबूत जुटाए
शिलांग पुलिस ने अब तक राजा हत्याकांड को लेकर रिवाल्वर, गहने, जलाए गए बैग के अवशेष, हत्या में प्रयुक्त हथियार, आरोपियों के कपड़े सहित अन्य सबूत जुटाए हैं। आरोपी विशाल ने हत्या के समय जो शर्ट पहनी थी, उसे भी पुलिस ने उसके घर से जब्त किया है। विशाल ने ही राजा के सिर पर पहला वार किया था। 23 मई को राजा रघुवंशी की सोनम सहित चार आरोपियों ने हत्या कर दी थी। शव को खाई में फेंक कर सोनम इंदौर आ गई थी। राज ने ही हत्या की साजिश रची थी, लेकिन वह शिलांग नहीं गया था।