Chatarpur News: कलेक्टर ने 6 अपराधियों को किया जिला बदर

574

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिला दण्डाधिकारी छतरपुर संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के अंतर्गत जिले के 6 आदतन अपराधियों पर जिला बदर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही 29 जून के शाम 5 बजे से आगामी 6 महीनों के लिये प्रभावशील रहेगी।

जारी आदेशानुसार दिनेश उर्फ सरूआ यादव तनय नाथूराम यादव, उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम झींझन थाना नौगांव, रवि राजा तनय कोमल सिंह बुन्देला, उम्र 22 निवासी ग्राम सूरजपुराकलां थाना बड़ामलहरा, लकी उर्फ अकील तनय याकूब खान, उम्र 24 वर्ष निवासी अलीगंज मुहल्ला बिजावर थाना बिजावर, राजू राजा उर्फ अरविन्द प्रताप सिंह तनय राजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पिडपा थाना गढ़ीमलहरा, जग्गा उर्फ जागेश्वर बिदुंवा तनय दीनदयाल बिदुंआ, उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना ईशानगर और अद्धे उर्फ शकील अंसारी तनय रहीश अंसारी निवासी चंदला थाना चंदला प्रसारित आदेश के अनुसार 29 जून से आगामी 6 माह की अवधि के लिए छतरपुर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुये। जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्काषित (जिला बदर) किये गये है।

Read More… मंदसौर के चैतन्यसिंह राजपूत बने व्यक्ति को पुनः इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव