चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले का वृहद आयोजन 3 जुलाई को उज्जैन में

शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई रैली महाकाल मंदिर पहुँचेगी

774

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस चेस ओलंपियाड टॉर्च को हरी झंडी 19 जून को दिखाकर रैली का शुभारंभ किया था, वही चेस ओलंपियाड टॉर्च का मध्यप्रदेश में आगमन उज्जैन में 3 जुलाई को होगा। जिसका नेतृत्व शतरंज के ग्रांड मास्टर अनुराग महामल कर रहे है।

इस आयोजन के अर्न्तगत 3 जुलाई की शाम 6ः00 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर में ग्रांड मास्टर्स और इंटरनेशलन मास्टर एक साथ 50 खिलाड़ियों के साथ शतरंज का रोचक खेल खेलेंगे। ग्रांड मास्टर अनुराग महामल और आय एम अक्षत खम्परिया शतरंज खिलाड़ियों के साथ साइमनटेनियस चेस खेलेंगे। शतरंज के ग्रांड मास्टर अनुराग महामल दिल्ली से प्रारंभ हुई इस चेस ओलंपियाड टॉर्च को मुख्य अतिथि को सौपेंगे, जिसे मुख्य अतिथि शतरंज खिलाड़ियों को रैली के लिए देंगे। उज्जैन शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई खिलाड़ियों की टोली आयोजन समिति सदस्य और आमंत्रित प्रमुखजन रैली के तौर पर महाकाल मंदिर पहुंचेंगे जहां महाकाल बाबा से आर्शीवाद लेंगे। आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर देश में यह पूरा आयोजन खेल मंत्रालय भारत सरकार और चेस फेडरेशन इंडिया के नेतृत्व में किया जा रहा है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ओपी हारोड़ एवं शतरंज जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि स्थानीय विक्रम कीर्ति मंदिर के ऑडिटोरियम में यह चैस ओलंपियाड टॉर्च का आयोजन 3 जुलाई को शाम 6 बजे किया जाएगा। आयोजन में चेस फेडरेशन और मध्यप्रदेश चेस एड-हॉक कमेटी के प्रतिनिधि, चेस के खिलाड़ियों सहित प्रमुख अतिथि आयोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव रहेंगे।
यह आयोजन विश्व में 44 वां शतरंज ओलंपियाड है जो भारत में पहली बार हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान शतरंज ओलंपियाड के आयोजन के बारे में जानकारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का उद्बोधन भी होगा एवं ग्रांड मास्टर द्वारा आयोजन में टॉर्च लाई जा कर प्रमुख अतिथि, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव को सौंपी जाएगी। मुख्य अतिथि इस टार्च को शतरंज के खिलाड़ियों को सौपेंगे। यह चेस ओलंपियाड टॉर्च विक्रम कीर्ति मंदिर से रैली के रूप में प्रारंभ होकर तीन बत्ती चौराहा, घंटाघर, चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, इंदौर गेट होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचेगी। रैली में शहर के विभिन्न खेल संगठनों के खिलाड़ी , महाविद्यालय के विद्यार्थी , गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। मध्यप्रदेश चेस एड-हॉक कमेटी के पदाधिकारीगण गुरमीत सिंह, अनिल फतेहचंदानी, यशपाल अरोरा, उज्जैन नगर के वासियों से चेस ओलंपियाड टॉर्च रैली का स्वागत करने और कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। महाकाल मंदिर से टॉर्च इंदौर रवाना होगी।