Chhatarpur News: बैंक से घर जा रही वृद्ध महिला से 40 हजार की लूट, रुपयों से भरा बैग छीना

1192
Chhatarpur News: बैंक से घर जा रही वृद्ध महिला से 40 हजार की लूट, रुपयों से भरा बैग छीना

Chhatarpur News: बैंक से घर जा रही वृद्ध महिला से 40 हजार की लूट, रुपयों से भरा बैग छीना

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के हरपालपुर में एक वृद्ध महिला के साथ लूट का मामला सामने आया है जहां सरेआम हुई इस लूट से इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत व्याप्त है।

घटना शुक्रवार दोपहर की है जहां 68-70 वर्षीय वृद्ध फुलिया अहिरवार (निवासी तेईया थाना महोबकंठ जिला महोबा उत्तरप्रदेश) अपने गांव भतीजे के साथ नगर में हरिहर रोड़ स्थित PNB बैंक शाखा से 40,500 रुपये की नगदी निकालेकर रुपयों को एक पॉलीथिन बैग में रख कर पैदल जा रही थीं साथ में उसका भतीजा बारिया वाले मंदिर से होकर रामलीला में रेल्वे फाटक के पास जैसे ही पहुंचे तो पीछे आये एक अज्ञात युवक ने बुजुर्ग महिला के हाथ से रूपयों से भरा बैग छीना और रामलीला मैदान की दीवार फांद कर भाग गया। जहां बुजुर्ग महिला उसके भतीजे दौड़ कर पीछा करने का प्रयास किया लेकिन अज्ञात युवक रुपयो बैग लेकर रफूचक्कर हो गया।

घटना के बाद महिला वापिस पंजाब बैंक आकर बैंक प्रबंधक को वारदात के बारे में रो-रो कर बतलाया। बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी।

●पुलिस मौके पर जांच में जुटी..

मामले में हरपालपुर थाना TI धर्मन्द्र सिंह, SI दिलीप करण नायक, पुलिस बल सहित मौके और वारदात की जगह पहुँचकर बैंक में लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है। साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवकों की पहचान में लग गई है जहां जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले पकड़ने की बात कह रही है।


Read More… मंदसौर के शेख जफर बने चेतन सिंह राजपूत 


●कर्जा चुकाने के लिये बैंक से निकाले थे पैसे..

बुजुर्ग महिला फुलिया अहिरवार ने बताया कि उसके बेटे दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह गांव में अकेली रहती है पति की दो वर्ष मौत हो चुकी है। बेटों ने कर्जा चुकाने के लिये रुपया बैंक खाते में भेजा था जिसका 40 हजार रुपया बैंक से निकाले थे। अब लुट गये हैं कर्ज कैसे चुकेगा।