Chhatarpur News: फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, निकाला जुलूस

962

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: शहर में विगत दिनों हुई फायरिंग मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें प्रखर शर्मा, तेज प्रताप, विनोद पाल, देवेंद्र पाल को पकड़ा है। जहां कोतवाली से आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला है।

 

जहां पुलिस ने चारों आरोपियों को कोतवाली से बाजार, महल रोड होते हुए जिला अस्पताल में एमएलसी कराने के बाद जिला अस्पताल से कोर्ट तक पैदल ले गये। जहां न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर 25,27 आर्मस एक्ट के तहत कार्यवाही की है जिसमें अजीत सिंह परमार निवासी ग्राम चौका को पकड़कर चारों आरोपी के साथ शामिल कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।