

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंदसौर के सोम यज्ञ में शामिल होंगे
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । गत रात तय हुए कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हवाई मार्ग से बुधवार शाम नीमच पहुंच कर सड़क मार्ग से रात्रि 8 बजे मंदसौर पहुंचेंगे । मल्हारगढ़ विधायक एवं उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा भोपाल से दोपहर रवाना होकर शाम मंदसौर पहुंच रहे हैं । अधिकृत कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा मंदसौर में 13 अप्रैल से चल रहे विराट सोम महायज्ञ में शामिल होकर पद्मविभूषण यज्ञाचार्य डॉ गोकुलोत्सव महाराजश्री एवं यज्ञ सम्राट डॉ व्रजोत्सव महाराज के आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।
वल्लभाचार्य नगर कालाखेत में चल रहे सोम महायज्ञ का समापन 18 अप्रैल को होगा ।
सोमयज्ञ परिसर में बुधवार सुबह कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर कालाखेत स्थित सोमयज्ञ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद एवं कार्यक्रम संयोजक श्री सुधीर गुप्ता, आयोजन समिति अध्यक्ष श्री प्रहलाद काबरा ,अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन पुलिस अधिकारी सतनाम सिंह टी आई पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ब्रजेश जोशी उमेश पारिख अरुण शर्मा हेमंत शर्मा राजेंद्र चाष्टा गौरव अग्रवाल रविन्द्र पांडेय एसडीएम शिवलाल शाक्य पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास एवं सभी जिलाधिकारी व सोमयज्ञ समिति सदस्य मौजूद थे।
स्थल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। पार्किंग व्यवस्था, मंच निर्माण, डी निर्माण, साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, इत्यादि कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं आयोजन समिति संयोजक के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम 7:30 बजे नीमच से प्रस्थान करके 8:15 बजे मंदसौर आयेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार काला खेत में 13 अप्रैल से चल रहे महासोमयज्ञ में शामिल होंगे वापस नीमच प्रस्थान करेंगे ।
महा सोमयज्ञ आयोजन स्थल पर प्रदेश की धार्मिक नगरी में शराबबंदी नीति लागू करने और मंदसौर पवित्र नगरी में शराब विक्रय बंद कराने पर जैन समाज ब्राह्मण समाज एवं अन्य संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा । इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा उपस्थित रहेंगे ।
प्रशासन पुलिस एवं आयोजन समिति मिलकर तैयारी में जुट गए हैं । इधर सोमयज्ञ सुबह की दो पालियों और शाम के सत्र में दो पालियों में विधिपूर्वक किया जारहा है । सैंकड़ो श्रद्धालु सोमयज्ञ मार्ग की परिक्रमा कर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं ।