
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आमजन के साथ की ट्रेन में यात्रा
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज शाम नर्मदा पुरम से भोपाल की यात्रा आमजन के साथ ट्रेन में की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती समारोह में शामिल होने के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर भोपाल वापसी की। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रियों से आत्मीय संवाद किया। इस दौरान लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला। कई बच्चों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।