Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार पाने वाले शहरों के सफाईकर्मियों को 7 हजार रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी। इसी तरह 5 स्टार पाने वाले शहरों के सफाईकर्मियों को 5 हज़ार रूपए की सम्मान निधि दी जाएगी। एक स्टार पाने वाले शहरों के सफाई कर्मियों को एक हजार और तीन स्टार वालों को 3 हज़ार का पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा अब प्रत्येक सफाईकर्मी को कर्मियों को प्रति डेढ सौ रुपए का जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मी ‘सफाई मित्र’ हैं और सफाई मित्र के नाम से ही पहचाने जाएंगे। मुख्यमंत्री ने मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान में कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। सफाई मित्रों को भोजन परोसा, उनका सम्मान किया, पाद प्रक्षालन किया।
उन्होंने कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विधायक कृष्णा गौर और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद जीरो वेस्ट सिद्धांत पर कचरा विसर्जन हुआ। भोजन के बाद तत्काल गीला और सूखा कचरा प्रबंधन किया गया।