Child Abduction and Sexual Assault : दस साल की मूक-बधिर बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म, इसी आरोपी ने 4 वर्ष पहले भी किया था मूक-बधिर से दुष्कर्म!

405

Child Abduction and Sexual Assault : दस साल की मूक-बधिर बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म, इसी आरोपी ने 4 वर्ष पहले भी किया था मूक-बधिर से दुष्कर्म!

बलात्कारी आरोपी ने कर ली थी आत्महत्या, जानिए क्या हैं पूरा मामला?

Ratlam : एसपी अमित कुमार ने जिले के जावरा थाना क्षेत्र की हुसैन टेकरी पर एक मूक-बधिर बालिका तथा एक अन्य मामला मामू साहब की दरगाह पर बलात्कार मामले में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से खुलासा किया।

बता दें कि जिले के जावरा की हुसैन टेकरी में धाकड़ चौराहा पर झोपड़ी बनाकर रहने वाली 1 महिला ने 8 अगस्त 24 को जावरा के औद्योगिक क्षैत्र थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7-8 अगस्त 24 की दरमियानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी 10 साल की मूक-बधिर बालिका को झोपड़ी में से उठाकर ले गया था तथा उसके साथ बलात्कार कर उसे झोपड़ी से कुछ दूरी पर घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया था। महिला की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षैत्र थाने पर अपराध क्रमांक 464/2024 धारा 65(2),115(2)332(बी) बीएनएस तथा 5एम/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने तथा संदेहियों से पूछताछ करने तथा घटना के समय घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों की जानकारी एकत्र करने हेतु पुलिस ने 3 टीमें गठित की थी। घटनास्थल के आसपास के करीबन 100 केमरो के फुटेज टीम द्वारा देखे गए तथा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर जांच हेतु भेजे गए।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदेही व्यक्ति रात्री में टॉर्च जलाकर घटनास्थल की तरफ आते हुए दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त संदेही व्यक्ति की पहचान फणजी पिता नाथु गणावा निवासी अमरपुरा थाना सरवन जिला रतलाम के रुप में हुई। पुलिस टीम संदेही फणजी की तलाश हेतु उसके घर तथा संभावित स्थानों पर कई बार दबिशें दी गई थी परन्तु संदेही फणजी फरार हो गया था।

WhatsApp Image 2024 11 14 at 16.12.36

मुख्य संदेही फणजी की लगातार तलाश पर भी संदेही के नही मिलने तथा फरार होने से अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुख्य संदेही फणजी के परिजनों की पुलिस ने डीएनए जांच कराई।

24 अगस्त 24 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फणजी ने ग्राम गायरीपाड़ा बुधन नदी के पास थाना सरवन क्षैत्र में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी फणजी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के दौरान आरोपी का रक्त नमूना जप्त कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया और रिपोर्ट में आरोपी के रक्त नमूने का घटनास्थल से जप्त आर्टिकल से मेच होने पर आरोपी फणजी पिता नाथु गणावा निवासी ग्राम अमरपुरा थाना सरवन द्वारा ही अपराध को अंजाम देना सामने आया। बता दें कि आरोपी द्वारा 24 अगस्त 24 को आत्महत्या कर ली थी।

इसके साथ ही एसपी अमित कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2020 में एक बलात्कार की घटना और हुई थी। जिसमें जावरा शहर थाना क्षेत्र में मामू साहब की दरगाह पर भी अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार की घटना की गई थी। पुलिस ने मामले में थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 41/2024 धारा 363,376 ए,बी एवं 5एल/6 पंजीबध्द किया गया था। डीएनए मिलान जांच के दौरान उक्त घटना को अंजाम भी मृतक आरोपी फणजी द्वारा करना एफएसएल जांच रिपोर्ट में पाया गया।

मामले की जांच में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में 4 पुलिस टीम के उप-निरीक्षक लक्ष्मीनारायण गिरी, आरक्षक कमलेश, शक्तीपाल, घनश्याम थाना रिंगनोद, उप-निरीक्षक विजय बामनिया, आरक्षक मनीष पाटीदार, आरक्षक दीपराज, आरक्षक रविंद्र चौहान, आरक्षक गोविंद, अभय थाना जावरा शहर एवं उप-निरीक्षक राकेश मेहरा, हर्षवर्धन, योगेश सेनी, संजय आंजना, मनोहर गायरी, मनोज डाबी, सायबर सेल रतलाम से प्रधान आरक्षक मनमोहन, विपुल भावसार, मयंक व्यास की भूमिका रही।

देखिए वीडियो: क्या कह रहें हैं, एसपी अमित कुमार-