सीएम राइज स्कूल में बच्चों ने सीखा आर्ट ऑफ़ लिविंग, त्रिदिवसीय उत्कर्ष योग शिविर आयोजित हुआ

851

सीएम राइज स्कूल में बच्चों ने सीखा आर्ट ऑफ़ लिविंग,
त्रिदिवसीय उत्कर्ष योग शिविर आयोजित हुआ

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के निर्देशन में भावी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के अनुसार बचपन से संस्कार ,योग,ध्यान और जीवन जीने की कला सिखाने का प्रोजेक्ट चलाया जारहा है ताकि वे भविष्य में अपने साथ परिवार,समाज और देश का नवनिर्माण करने में अपनी जिम्मेदारी महसूस करे ।

एक मजबूत भारत के लिए बच्चों को बचपन से ही मानसिक, शारीरिक और अध्यात्मिक रूप से दृढ़ करना जरुरी है । जीवन की परिस्थितियों के लिए तैयार करना भी उद्देश्य है ।

WhatsApp Image 2023 07 05 at 7.57.57 PM 1

इस कड़ी में मंदसौर जिले के सी एम राइज स्कूलों में आर्ट ऑफ लिविंग के साथ राज्य शासन के संयुक्त प्रयास से योग अध्यात्म मेडिटेशन और संस्कारों के विशेष सत्र आयोजित किये जारहे हैं । इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के समीप स्थित सीएम राइज स्कूल साबाखेड़ा में राज्य शासन और आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा तीन दिवसीय उत्कर्ष योगा और मेधा योगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तीसरी से आठवीं कक्षा के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिदिन सवा दो घंटे के योग शिविर में विभिन्न क्रियाएं कराई ।

गुरुदेव श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग और लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ( मध्यप्रदेश शासन )द्वारा आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षण आर्ट ऑफ़ लिविंग प्रशिक्षक हनी गोकलानी और आदित्य धनोतिया ने दिया।
आरम्भ में प्राचार्य दिलीप सिंह डाबी , नोडल अधिकारी पुष्कर सिंह सिसोदिया ने स्वागत करते हुए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों का परिचय कराया । श्रीमती रीतिका श्रीवास्तव भरत सिंह परिहार एवं शिक्षकों का सहयोग योग शिविर में मिला ।
मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री धनोतिया ने आभार व्यक्त किया ।

WhatsApp Image 2023 07 05 at 7.57.57 PM

उल्लेखनीय है लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत प्रदेश के 274 सी एम राइज स्कूलों के 27 हजार से अधिक छात्र – छात्राओं को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था प्रशिक्षकों के माध्यम से उत्कर्ष योग एवं मेघा योग प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

प्रशिक्षक आदित्य धनोतिया के अनुसार इस प्रकार के शिविर से विद्यार्थियों को पढ़ाई में भी बिना किसी दबाव और तनाव के आगे बढ़ने की योग्यता हासिल करना आसान होता है ।

मंदसौर के आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेन्द्र धनोतिया ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार और आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा पूरे मध्य प्रदेश के सीएम राइज शासकीय स्कूलों में शिविर आयोजित किए जा रहें हैं। इसके प्रथम चरण में मंदसौर ज़िले के कुछ स्कूलों का चयन हुआ है। जिसमे साबाखेड़ा, मल्हारगढ़, गुर्जर बार्डिया, लदूना, भानपुरा, गरोठ, चंदवासा के स्कूल शामिल हैं।

श्री धनोतिया ने बताया कि योजना के अंतर्गत शिविर के बाद स्टूडेंट्स के नियमित अभ्यास की व्यवस्था की जाएगी जिससे वे अपने जीवन में योगा और ध्यान के माध्यम से बदलाव ला सकें और प्रगति करते हुए श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सहभागी बन सकें