

Child’s Touching Appeal to PM : पीथमपुर की अवैध जर्जर इमारत तोड़ने की PM से बच्चे की मार्मिक अपील!
CM से लगाकर CS तक शिकायत की, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई!
देखिए, बच्चे का दिलचस्प अंदाज का वायरल हुआ वीडियो!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की पांच मंजिला अवैध इमारत ‘विश्व मंगल काम्प्लेक्स’ एक बार फिर चर्चा में है। कुछ महीने पहले यहां के एक बच्चे ने एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस जर्जर इमारत की शिकायत करते हुए इसे तोड़ने की अपील की थी। मुख्यमंत्री ने भी बच्चे की अपील पर कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग तोड़ने के आदेश दिए थे, पर 5-6 महीने बाद भी नगर पालिका ने बिल्डिंग नहीं तोड़ी। अब इस बच्चे ने प्रधानमंत्री के नाम दिलचस्प अंदाज में इसी बात पर वीडियो जारी किया है।
बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि यदि कोई इनकम टैक्स नहीं भरता, हेलमेट नहीं लगाता और कोई टैक्स नहीं भरता तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन, धार जिले के पीथमपुर के इंडोरामा के पास टॉकीज वाली गली में एक ‘विश्व मंगल कॉम्प्लेक्स बना है। इसमें 400 लोग रहते हैं। यह अवैध बिल्डिंग धीरे-धीरे गल रही है। बच्चे ने कहा कि यह अवैध बिल्डिंग जिस दिन गिरेगी इन सब लोगों का बचना मुश्किल है। बच्चे ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि आपके मन की बात बहुत सुन ली, अब मेरे मन की बात सुनो!
कई शिकायतों के बाद भी नगर पालिका बचा रही
इस पांच मंजिला जर्जर इमारत में 50 से ज्यादा परिवार के करीब 400 लोग रहते हैं। उसे मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अभी तक नहीं गिराया गया। बाद में यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गया। पीएमओ ने मुख्य सचिव को शिकायत भेज दी। ‘विश्व मंगल कॉम्प्लेक्स’ नाम की यह इमारत इंडोरामा के पास है। इसे बिना सरकारी मंजूरी और नक़्शे के बना दिया गया। नीचे दुकानें हैं और ऊपर 50 फ्लैट घटिया क्वालिटी की सामग्री से बनाए गए हैं।
इस बिल्डिंग का ढांचा 7 साल से बारिश और पानी के रिसाव से लगातार कमजोर होता जा रहा है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पहले सीएम हेल्पलाइन, फिर कमिश्नर, कलेक्टर, प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव से लेकर खुद मुख्यमंत्री तक इस मुद्दे को उठाया। लेकिन, हुआ कुछ नहीं। शिकायत नगर पालिका के पहुंची और वहां से टालमटोल वाले जवाब मिलते रहे।
यहां तक कि जब शिकायतकर्ता ने आरटीआई लगाकर दस्तावेज मांगने चाहे, तो बार-बार टालमटोल की गई। कई कोशिश के बाद सिर्फ आधा अधूरा जवाब दिया गया। यह मामला तब उठा जब यहां रहने वाले बच्चे ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपील की थी यह इमारत कमजोर हो चुकी है। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिल्डिंग गिरने के निर्देश दिए थे। लेकिन, बिल्डिंग आज भी खड़ी है। उसी बच्चे ने अब प्रधानमंत्री से अपनी मार्मिक अपील की है।