Grandmother donates eyes with grandson’s approval : पोत्र की सहमति से 87 वर्षीय दादी का हुआ नेत्रदान, अब 2 लोगों की आंखों में होगा उजियारा!

639

Grandmother donates eyes with grandson’s approval : पोत्र की सहमति से 87 वर्षीय दादी का हुआ नेत्रदान, अब 2 लोगों की आंखों में होगा उजियारा!

श्रीमती गीता बाई सोनी को मीडियावाला परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि!

Ratlam : शहर की अमलताश कॉलोनी निवासी स्वर्गीय भरतलाल सोनी (कड़ेल) की धर्मपत्नी, राजेन्द्र, मुकेश (सेवा निवृत्त वरिष्ठ एक्साइज अधिकारी) तथा महेश की माताजी, भाजपा युवा नेता आशीष सोनी की दादी श्रीमती गीता बाई सोनी का रविवार दोपहर को निधन होने पर वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडियावाला समूह के रमेश सोनी, समाजसेवी सुशील पावेचा, यशवंत पावेचा की प्रेरणा से उनके नेत्रदान को लेकर उनके पोते आशीष और परिजनों की सहमति पर नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया, सूचना मिलने पर डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम की कुमारी चंचल पाटीदार, परमानन्द राठौर, मनीष तलाच को लेकर रतलाम की अमलताश कॉलोनी निवासी आशीष पिता राजेन्द्र कुमार सोनी के निवास पर पंहुचे और मृतक गीता बाई का कार्निया लिया।

WhatsApp Image 2025 02 16 at 19.40.07

नेत्रदान के दौरान परिवार के सदस्यगण सहित हेमन्त मूणत, सुशील पावेचा, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, मीनू माथुर, गिरधारी लाल वर्धानी, शलभ अग्रवाल, राजेन्द्र, मुकेश, महेश, पूर्व अध्यक्ष दिलीप कड़ेल, किशोर कड़ेल तथा अन्य मौजूद रहें। बता दें कि श्रीमती गीता बाई की अंतिम यात्रा 17 फरवरी सोमवार को 11 बजे अमलताश कॉलोनी से निकलकर त्रिवेणी मुक्तिधाम पहुंचेगी।

WhatsApp Image 2025 02 16 at 19.40.06 1

मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज, मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज, अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, रतलाम प्रेस क्लब, मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन!