

China-Preparing-Major-Attack: चीन बड़े हमले की तैयारी में… अमेरिका ने भारत को किया सावधान
सिंगापुर में हुए वार्षिक सिक्योरिटी फोरम के दौरान अमेरिका के पेंटागन चीफ पीट हेगसेथ ने चीन को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि चीन एशिया में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए बड़े सैन्य अभियान की तैयारी में है और उसका पहला निशाना ताइवान हो सकता है. हेगसेथ के मुताबिक, चीन हर दिन युद्ध की तैयारी कर रहा है और उसका उद्देश्य सिर्फ क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक प्रभुत्व हासिल करना है.
हेगसेथ ने कहा कि चीन की आक्रामक रणनीति का मुकाबला करने के लिए एशियाई देशों को अपने रक्षा बजट में वृद्धि करनी होगी और अपनी सेनाओं को आधुनिक हथियारों से लैस करना होगा. उन्होंने विशेष रूप से भारत, जापान और फिलीपीन्स के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. अमेरिका का मानना है कि चीन की चुनौती का सामना करने के लिए भारत एक अहम साझेदार बन सकता है. उन्होंने बताया कि ट्रंप प्रशासन ने चीन पर आर्थिक दबाव बनाने के लिए टैरिफ वॉर शुरू किया था और उसकी एआई टेक्नोलॉजी तक पहुंच को सीमित किया गया है. वहीं, अमेरिका फिलीपीन्स जैसे देशों के साथ सैन्य साझेदारी को मजबूत कर रहा है.
चीन के बढ़ते साइबर अटैक और पड़ोसी देशों को डराने की नीति को हेगसेथ ने गंभीर चेतावनी बताया. उन्होंने कहा कि चीन दक्षिण चीन सागर के विवादित जलमार्गों पर भी अपना दावा ठोकता है, जहां से दुनिया के 60 प्रतिशत समुद्री व्यापार का आवागमन होता है. हाल के महीनों में फिलीपीन्स और चीन के बीच इस क्षेत्र में कई बार तनाव बढ़ चुका है. इस सम्मेलन में चीन ने कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा, लेकिन उसी समय उसकी नेवी और एयरफोर्स विवादित इलाके में युद्धाभ्यास कर रही थीं.