Chitrakoot Murder Mystery: 2 करोड़ के बीमे के लिए अपने ही दोस्त को जिंदा जला दिया,यूट्यूब-क्राइम सीरियल्स देखकर रची खौफनाक साजिश!

बीमा फ्रॉड और हत्या के मामले का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा!

558

Chitrakoot Murder Mystery: 2 करोड़ के बीमे के लिए अपने ही दोस्त को जिंदा जला दिया,यूट्यूब-क्राइम सीरियल्स देखकर रची खौफनाक साजिश!

चित्रकूट: चित्रकूट में हाल ही में सामने आए बीमा फ्रॉड और हत्या के मामले ने सबको चौंका दिया। यह कहानी है इंसानी लालच, शातिर साजिश और पुलिस के अन्वेषण की- जिसमें एक शख्स ने दो करोड़ रुपये के बीमे के लिए अपने ही दोस्त को जिंदा जला दिया।

30 जून की रात राजापुर थाना क्षेत्र में एक जली हुई कार से अधजला शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान सुनील सिंह के रूप में हुई और उसकी पत्नी हेमा ने अंतिम संस्कार भी करवा दिया। पुलिस को शुरुआत से ही मामले में कुछ गड़बड़ लगी,- शव की हालत, मौके से मिली चूड़ियां और सुनील के बेटे का डीएनए सैंपल जांच में लिया गया।

साजिश का पर्दाफाश:
पुलिस की जांच में बड़ा ट्विस्ट आया जब सुनील सिंह एमपी के रीवा में अपने साढ़ू के घर जिंदा मिला। पूछताछ में सुनील ने कबूल किया कि उस पर 40 लाख का कर्ज था। कर्ज से उबरने के लिए उसने अक्टूबर 2024 में दो करोड़ का बीमा कराया और फिर यूट्यूब-क्राइम सीरियल्स देखकर साजिश रची।

हत्या की प्लानिंग:
सुनील ने एक ऐसे व्यक्ति की तलाश की, जिसका कोई परिवार न हो। शराब की दुकान पर विनय सिंह से दोस्ती की, रोज शराब पिलाई और वारदात वाली रात नशे में बेसुध कर कार में जिंदा जला दिया। पत्नी हेमा भी इस साजिश में शामिल थी। उसने शव की पहचान अपने पति के रूप में कर बीमा क्लेम की तैयारी कर ली थी।

पुलिस की सतर्कता:
पुलिस ने डीएनए जांच, सबूतों और मुखबिर की सूचना से पूरे मामले का 7 दिन में खुलासा कर दिया। असलियत सामने आते ही सुनील और हेमा दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मृतक की पहचान विनय सिंह के रूप में हुई, जो निर्दोष था और सिर्फ दोस्ती का शिकार बन गया।

पुलिस ने बताया कि सुनील सिंह और हेमा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। केस भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें हत्या, धोखाधड़ी और बीमा फ्रॉड से जुड़ी अन्य धाराएं शामिल हैं।
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, डीएनए रिपोर्ट और वीडियो रिकॉर्डिंग को केस में शामिल किया है। जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर कोर्ट में तेज़ ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी।

WhatsApp Image 2025 07 10 at 12.06.25 PM

मुख्य तथ्य:
– सुनील सिंह ने 2 करोड़ के बीमे के लालच में अपने दोस्त विनय सिंह की हत्या की।
– पत्नी हेमा भी साजिश में शामिल थी।
– पुलिस ने 7 दिन में पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
– केस अब BNS के तहत तेज़ी से सुनवाई के लिए आगे बढ़ रहा है।
– यूट्यूब और क्राइम सीरियल्स देखकर रची गई थी ये खौफनाक साजिश।

यह केस इंसानी लालच, अपराध की गहराई और पुलिस की सतर्कता का लाइव उदाहरण है।