

Chunri Yatra : श्री पद्मावती माता मंदिर राजमहल से शुक्रवार को निकलेगी भव्य और विराट चुनरी यात्रा!
श्रद्धालु कर रहे एक सप्ताह से चुनरी यात्रा की तैयारियां!
Ratlam : शहर के राज महल में विराजित श्री पद्मावती माताजी मंदिर से चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 4 अप्रैल 25 शुक्रवार को शाम 6 बजे शहर से 39 किमी दूर ग्राम राजापुरा स्थित धार्मिक स्थल श्री गढखंखई माता मंदिर तक 111 भगवा ध्वजों एवं 111 फीट लम्बी चुनरी के साथ भव्य और विराट पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी।
जानकारी आयोजन समिति संयोजक जनक नागल, अध्यक्ष धर्मेन्द्र रांका, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान ने देते हुए बताया कि चैत्र नवरात्रि की सप्तमी को संत-महात्माओं की उपस्थिति में शाम 6 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, पाठ के पश्चात श्री पद्मावती माता जी मंदिर में महाआरती कर मां पद्मावती जी को एवं मां चामुण्डा जी को ग्यारह-ग्यारह फिट की चुनरी ओढ़ाई जाएगी, इसी दोरान आमंत्रित संत-महात्माओं, समाजसेवियों का समिति की और से सम्मान किया जाएगा।
महाआरती एवं सम्मान समारोह पश्चात राजमहल स्थित श्री पद्मावती माताजी मंदिर से पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें आगे घोड़े पर भगवा ध्वज लिए घुड़सवार उसके बाद उज्जैन से बुलाया गया विशेष साउंड सिस्टम वाहन रहेगा जिसके द्वारा सुमधुर माताजी के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी उसके बाद बेंड-ढोल और भगवा ध्वजों के साथ चुनरी तथा कतारबद्ध वाहन रहेंगे।
चुनरी यात्रा, राजमहल से पेलेस रोड, डालुमोदी बाजार, माणकचौक, घास बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड, शिवगढ़ होते हुए 39 किमी का पैदल सफर तय कर अष्टमी की सुबह 6 बजे ग्राम राजापुरा स्थित श्री गढ़खंखई माता जी मंदिर पंहुचकर हिन्दू राष्ट्र की कामना को लेकर माता रानी को चुनरी चढ़ाई जाएंगी! चुनरी यात्रियों एवं पैदल जाने वाले भक्तों के लिए रास्ते में सामाजिक संगठनों द्वारा 40 से अधिक स्थानों पर चाय, पानी, स्वल्पाहार तथा ठंडाई आदि की व्यवस्था रहेगी।
आयोजन समिति के जनक नागल, धर्मेन्द्र रांका, नरेन्द्र सिंह चौहान, मंगलसिंह पंवार, ओमप्रकाश धीमन, डॉ रचित अग्रवाल, भाजपा नेता मदन सोनी, विपिन सोनी, अजय यार्दे, संजय पेमाल, श्याम उपाध्याय, प्रकाश सेठिया, नीरज चावला, नितिन संघवी, मुकेश गांधी, भाजपा नेत्री रतना पाल, राखी उपाध्याय, सारीका दिक्षित, भावना गुर्जर, काजोल टाक, गोपाल शर्मा, ऋषि पाटीदार, गब्बर यादव, अर्जुन प्रजापति, सोनु प्रजापति आदि ने सभी धर्मालुओं से आग्रह किया हैं कि इस धार्मिक यात्रा में सपरिवार, इष्ट मित्रों के साथ पधारकर विराट चुनरी यात्रा आयोजन को सफल बनाए!