CM डॉ मोहन यादव आज छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी और जबलपुर लोकसभा के चुनाव प्रचार में

521

CM डॉ मोहन यादव आज छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी और जबलपुर लोकसभा के चुनाव प्रचार में

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 17 अप्रैल को छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी और जबलपुर लोकसभा के चुनाव प्रचार पर रहेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रातः 10:30 बजे छिंदवाड़ा लोकसभा की चौरई विधानसभा के धनोरा में सभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात बालाघाट लोकसभा की वारासिवनी विधानसभा के रामपायली के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 12:30 बजे रामपायली में जनसभा कर दोपहर 2:10 बजे मंडला लोकसभा के डिंडोरी विधानसभा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव सायं 4 बजे जबलपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। डॉ यादव सायं 4.55 बजे जबलपुर से भोपाल रवाना होंगे।