सी एम डॉ.यादव ने दादा कुटी में प्रदेश की सुख, समृद्धि के लिए की पूजा अर्चना,नर्मदा के अविरल प्रवाह व परिक्रमा पथ को विकसित करनें का लिया संकल्प

हवन कर 108 पौधों की पूजा अर्चना की,अवधूत श्री दादा गुरु के सानिध्य में कन्या पूजन कर की आध्यात्मिक चर्चा

1918

सी एम डॉ.यादव ने दादा कुटी में प्रदेश की सुख, समृद्धि के लिए की पूजा अर्चना,नर्मदा के अविरल प्रवाह व परिक्रमा पथ को विकसित करनें का लिया संकल्प

 

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रविवार को नर्मदापुरम जिले के प्रवास पर आए। इस दौरान उन्होंने अवधूत श्री दादा गुरु की दादा कुटी में पहुंचकर हवन कर पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने दादा कुटी में 108 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पूजन अर्चन किया एवं नर्मदा परिक्रमा पथ को विकसित करनें एवं मां नर्मदा नदी के अविरल प्रवाह के लिए संकल्प लिया। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने अवधूत श्री दादा गुरु के मार्गदर्शन में संतों के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया। मुख्‍यमंत्री ने अवधूत श्री दादा गुरू के साथ आध्यात्मिक चर्चा की एवं प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।

IMG 20250406 WA0142

मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान समूचे प्रदेश में प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत बंद एवं लुप्त हो चुकी जल संरचनाओं को पुनर्जीवित कर उन सभी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मां नर्मदा के संपूर्ण परिक्रमा पथ को विकसित करने का संकल्प लिया गया है। साथ ही मां नर्मदा के अविरल प्रवाह के लिए भी संकल्प लिया गया है। और इस संकल्प में दादा गुरू का आर्शीवाद हमें प्राप्त हुआ है। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नर्मदा पथ से होकर जाने वाले नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। परिक्रमा वासियों के लिए धर्मशाला एवं अन्‍य व्‍यवस्‍थाऐं प्राथमिकता से की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए सभी आध्यात्मिक गतिविधियां सरल एवं सुगम हो सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन प्रदेश के सारे तीर्थ स्थलों को सुव्‍यवस्थित एवं विकसित करनें के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं मैहर एवं चित्रकूट भी जा रहा हूं। आज चित्रकूट का गौरव दिवस हे। भगवान श्री राम चंद्र जी ने अपने वनवास के कुछ वर्ष चित्रकूट में बिताये थे। आज चित्रकूट में रामनवमी के अवसर पर घर घर में दीप प्रज्वलित किये जाऐंगे।

IMG 20250406 WA0145

इस अवसर पर दादा कुटी में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्‍द्र यादव,जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्‍ला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा नर्मदापुरम संभाग कमिश्‍नर कृष्ण गोपाल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह, प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

IMG 20250406 WA0141

इस तरह राष्ट्र आराधना, प्रकृति उपासना का जीवंत संदेश देते हुए श्री रामनवमी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री मोहन यादव,आज अवधूत दादा गुरु समर्थ भैया जी सरकार के दर्शन,पूजन,हवन,कन्या पूजन हेतु दादा कुटी नर्मदापुरम पहुंचे थे। ज्ञात रहे कि दादा गुरु ने इस बार ओंकारेश्वर के गौ मुखी तट से नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत 15 नवंबर 2024 से की है। वे तीसरी बार 3300 किमी की पदयात्रा कर रहे हैं। दादा गुरु कहते हैं कि हमारे पास जो शक्तियां हैं, जो नदियों के रूप में है, उनके जल पर केन्द्रीय होकर जिया जाए, प्रकृति पर केन्द्रीय जीवन जिया जाए। इनका जल, इनकी वायु ही हमारे लिए आहार का काम करती है। ये वो असाधारण नदियों का जल है, जिनके सरंक्षण की जरूरत है। उनके महत्व को समझाने के लिए और पर्यावरण की रक्षा के लिए ही वे मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं। वे लंबे समय से नर्मदा के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं, पर जब जागरूकता नहीं आई तो उन्होंने ध्यान आकर्षण के लिए ऐसा काम करने की ठानी, पर इसे मां नर्मदा का चमत्कार ही कहेंगे कि चार साल से सिर्फ नर्मदा जल ही उनकी ऊर्जा का स्रोत बना हुआ है। विगत चार वर्ष से अधिक समय से उन्होंने अन्न का एक दाना भी नहीं खाया है। नर्मदा जल रूप में पानी भी दिन में सिर्फ एक बार पीते हैं। सच यही है। इसे नर्मदा जल का चमत्कार ही कहा जा रहा है। नर्मदा की तीसरी बार परिक्रमा कर रहे दादा गुरु यानी समर्थ भैयाजी सरकार वो शख्स हैं जिन्होंने एक प्रण लेकर अन्न त्याग दिया था। 17 अक्तूबर 2020 से उन्होंने अन्न का एक दाना भी नहीं चखा। वे हर साल कार्तिक पूर्णिमा से नर्मदा की यात्रा शुरू करते हैं और लगभग 200 दिनों तक रोज 30-35 किमी की पैदल यात्रा करते हैं। आहार के नाम पर एक गिलास नर्मदा का पानी ग्रहण करते हैं। इसके अलावा कुछ नहीं। फिर भी वो तंदरुस्त हैं। इतना ही नहीं इन चार सालों में उन्होंने तीन बार रक्तदान भी किया है। रक्तदान करने के लिए शरीर का जितना स्वस्थ होना चाहिए, वे उतने स्वस्थ हैं। दादागुरु के इस महान तप से वैज्ञानिक और डॉक्टर भी हैरान हैं। सरकार की ओर से डॉक्टरों की टीम ने सात दिनों तक उनकी दिनचर्या पर नजर रखी, तमाम जांचें की, पर वे भी उनकी ऊर्जा का पता नहीं लगा सके। अब जल्दी ही उन पर शोध पत्र जारी किया जाएगा। ज्ञात रहे कि दादा गुरु महाराज, मध्य प्रदेश के एक ऐसे अदभुद संत हैं जो मां नर्मदा के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा के लिए लगातार दिन-रात तपस्या कर रहे हैं। वे पिछले कई सालों से सिर्फ़ नर्मदा जल पर ही जीवित हैं। देश भर में नदियों के सरंक्षण के प्रति जन जागरण के लिए आपने करीब ढाई लाख किलोमीटर की यात्रा की है। वे वनों को बचाने, गायों की संवर्धन, मिट्टी को बचाने के लिए भी काम कर रहे हैं। वे नर्मदा पथ के 20 ज़िलों में रोज़ाना सत्संग संवाद करते हैं। सरकार के निर्देश पर मेडिकल साइंस ने भी उन पर सात दिनों तक लगातार शोध किया।

IMG 20250406 WA0140

शोध में पाया गया कि दादा गुरु के चेहरे पर तेज और शरीर में सदैव स्फूर्ति होती है। विशेषज्ञ कमेटी जांच रिपोर्ट को रजिस्ट्रार मेडिकल काउंसिल के सामने पेश करेगी।

IMG 20250406 WA0082

*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत*

इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज रविवार को सुबह नर्मदापुरम जिले में आगमन हुआ। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव का स्थानीय हेलीपैड पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी,नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह,सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा , नगर पालिका नर्मदापुरमk की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव,जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला , डीआईजी प्रशांत खरे,कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।