सीएम, राज्यपाल के सचिव पहले थे प्रमुख सचिवों के साथ, अब आए नीचे

489
6th pay scale

भोपाल :मुख्यमंत्री के सचिव, राज्यपाल के सचिव और विधानसभा के सचिव अभी तक प्रोटोकाल में प्रमुख सचिवों के बराबर का दर्जा प्राप्त थे। अब उन्हें प्रोटोकाल में प्रमुख सचिवों के साथ से हटाकर सचिवों के साथ कर दिया है।

इस संबंध में वर्ष 2011 में जारी नियमों में सामान्य प्रशासन विभाग ने बदलाव कर दिया है। इसी तरह अब प्रोटोकाल में सभी आयुक्त सुपर टाईम स्केल, संभागों के संभागीय आयुक्त, राज्य शासन के सचिव, राज्यपाल के सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव, विधानसभा के सचिव और समकक्ष श्रेणी के अधिकारी, रजिस्ट्रार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, अतिरिक्त पुलिस महादिेशक, संभागीय रेल प्रबंधक रेलवे तथा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एक साथ होंगे।

अभी तक प्रमुख सचिव और सीएम, राज्यपाल के सचिवों को था प्रोटोकाल में एक दर्जा-

अभी तक राज्यपाल द्वारा अनुमोदित प्रोटोकॉल सूची में तीसवे क्रम पर प्रमुख सचिव गृह और राज्य के सभी प्रमुख सचिवें, मुख्य निर्वाचन अध्रिारी मध्यप्रदेश , पुलिस महानिदेशक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मुख्य आयकर आयुक्त के बराबर ही मुख्यमंत्री, राज्यपाल के सचिव और विधानसभा के सचिव शामिल थे। अब इन तीनो को एक क्रम नीचे करते हुए 31 वे नंबर पर आयुक्त, संभागीय आयुक्त और सचिवों के बराबर का दर्जा दिया गया है।

टीप पांच का लोप- इस आदेश में नगर निगम के महापौर और उनकी अधिकारिता क्षेत्र में राज्य के उपमंत्री से नीचे की श्रेणी में रखे गए थे। इस टिप्पणी को हटा दिया गया है।