CM In Action: समीक्षा बैठक में नाराज़गी के बाद चीफ इंजीनियर को हटाया

1122

CM In Action: समीक्षा बैठक में नाराज़गी के बाद चीफ इंजीनियर को हटाया

भोपाल: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद मुख्य अभियंता के. के. सोनगरिया को विभाग के प्रभार से हटाया गया । संजय कुमार अंधवान को प्रभार सौंपा गया है ।
इसी के साथ पी के मैदमवार मुख्य अभियंता को क्षेत्र से हटाकर विभाग के विधि कार्यालय में पदस्थ किया गया ।

WhatsApp Image 2022 12 03 at 7.50.06 PM

बताया गया है कि समीक्षा बैठक में विभाग के कार्यों में लापरवाही सामने आई थी जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की थी जिसके पश्चात उपरोक्त अधिकारियों को हटाया गया।