CM in Action : CMHO समेत बैतूल जिले के 4 अफसर मंच से सस्पेंड!

'जनता को कोई दिक्कत हुई तो मामा दिक्कत देने वाले को छोड़ेगा नहीं!'

1813

CM in Action : CMHO समेत बैतूल जिले के 4 अफसर मंच से सस्पेंड!

 

Betul : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने शिकायतें मिलने पर मंच से ही चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया। CM ने मंच से बैतूल जिले के माइनिंग अधिकारी, CMHO और एमबीईबी के JE और JE सांईखेड़ा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। शिवराज सिंह ने मंच से साफ कहा कि जनता को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अगर जनता को कोई दिक्कत हुई तो मामा दिक्कत देने वाले को छोड़ेगा नहीं।
बैतूल में मुख्यंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में पहुंचे CM अलग ही मूड में नजर आए। शिकायतें मिलने पर CM ने मंच से ही अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आया तो माइनिंग की बहुत शिकायतें मिली, इसलिए बैतूल जिले के माइनिंग अफसर को सस्पेंड कर रहा हूं।
CM ने कहा कि मुझे एक चीज और पता चली है। बैतूल जिले के CMHO की भी बहुत शिकायतें हैं, इसलिए वो भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड। इसी तरह JE चीचली और JE सांईखेड़ा भी तत्काल सस्पेंड। सीएम शिवराज का ये अंदाज देख कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी सकते में आ गए। वहीं जनता ने तालियां बजाकर शिवराज के फैसले का अभिवादन किया।

CM शिवराज सिंह चौहान बीते कुछ दिनों से लगातार एक्शन मूड में हैं। इससे पहले कल मध्यप्रदेश के बड़वानी में CM के सख्त तेवर दिखने को मिले थे। CM ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर मंच से सेंधवा जनपद पंचायत CEO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था। CM ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले डिंडौरी में 23 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी (DSO) टीकाराम अहिरवार को मंच से सस्पेंड कर दिया। उज्जवला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। CM के इस अवतार से कई अधिकारी घबराए हुए हैं।