यूपीएससी में सिलेक्ट 38 युवाओं का सीएम शिवराज ने किया सम्मान

659

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रदेश से पहली बार सिलेक्ट हुए 38 युवाओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश से प्रतिवर्ष औसत रूप से 15 से 20 विद्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चुने जाते हैं लेकिन इस बार नई उपलब्धि प्रदेश के हिस्से में आई है। चयनित विद्यार्थियों का सम्मान होने से अन्य विद्यार्थी भी इस तरह की सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा ग्रहण करेंगे।

राजधानी के मिंटो हाल मुख्य सभाकक्ष में सफलता के मंत्र कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शासकीय अशासकीय विश्वविद्यालय, सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय और अग्रणी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को वेबकास्ट लिंक के जरिये सीएम चौहान ने संबोधित किया। संघ लोक सेवा आयोग में इस वर्ष चयनित अधिकांश सफल विद्यार्थी साधारण परिवार के सदस्य हैं। इन सभी ने नियमित अध्ययन और पाठ्यक्रम को केंद्र में रखकर परीक्षाओं की तैयारी की। कार्यक्रम में प्रतिभाओं का परचम पुस्तिका का विमोचन भी हुआ। इसका प्रकाशन जनसंपर्क विभाग ने किया है।

यूपीएससी में चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए परिश्रम और प्राप्त सफलता की कहानी भी सुनाई गई। परीक्षा में सफल विद्यार्थी से मुख्यमंत्री चौहान ने संवाद किया।

मंच पर बैठे चयनित प्रतिभागी

सफलता के मंत्र कार्यक्रम में यूपीएससी में चयनित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री चौहान ने सम्मान पूर्वक आमंत्रित कराया है।

यूपीएससी में चयनित हुए युवा भी मंच पर ससम्मान बैठे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां कर इसके निर्देश कल ही जिलों को दिए गए थे।