CM Shivraj in Relax Mood: परिवार संग रेस्टोरेंट में किया डिनर, छोले भटूरे और रबड़ी जलेबी का उठाया लुत्फ

2009
CM Shivraj in Relax Mood
CM Shivraj in Relax Mood

CM Shivraj in Relax Mood: परिवार संग रेस्टोरेंट में किया डिनर, छोले भटूरे और रबड़ी जलेबी का उठाया लुत्फ

भोपाल: एक और जहां दिल्ली में मध्य प्रदेश के सीएम को लेकर माहौल गरमाया हुआ है वही भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान रिलेक्स मूड में दिखाई दे रहे है।

सीएम शिवराज कल रात पत्नी साधना और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल के साथ एमपी नगर स्थित मनोहर डेयरी पहुंचे. यहां पहले सीएम ने रबड़ी जलेबी का स्वाद लिया. इसके बाद रेस्टोरेंट पहुंचकर परिवार संग डिनर किया.
इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद एक बच्चे के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी शामिल हुए और केक कट कराया. इसके अलावा सीएम ने अपने चाहने वालों के साथ सेल्फी भी निकलवाई.

 

th 6maxresdefault 1
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार के साथ समय बिताकर अच्छा लगा. अपने लोग, अपनी जनता और अपना परिवार हम सब एक परिवार हैं. छोले-भटूरे के आनंद के साथ जनता से मिलकर अच्छा लगा. सीएम ने कहा यहां रेस्टोरेंट में कई लोगों के जन्मदिन थे, जिनको बधाई दी. यहां आकर और लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा।

कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए सभी प्रत्याशियों को किया भोपाल तलब