CM शिवराज सिंह चौहान ने विधायक मकवाना के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

762

CM शिवराज सिंह चौहान ने विधायक मकवाना के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

रतलाम: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के पिता श्री अंबाराम मकवाना के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार पर हुएं इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें कि भाजपा नेता एवं रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के पिताजी अंबाराम जी मकवाना का स्वर्गवास मंगलवार को हुआ था।जिनका अंतिम संस्कार 1 फरवरी को हुआ।

82 वर्षीय मकवाना की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां स्थिति नहीं संभलने पर,रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था।जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

श्री मकवाना की अंतिम यात्रा में शहर विधायक चेतन कश्यप, जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे,भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता सहित गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए उन्होंने मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री मकवाना का उठावना 2 फरवरी को सुबह 11:00 बजे ग्राम सरवड़ पर रखा गया हैं।