CM Shivraj Will Participate In Bhagoria: बड़वानी जिले में 6 मार्च को अंतिम भोंगर्या हाट, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल

1121

CM Shivraj Will Participate In Bhagoria: बड़वानी जिले में 6 मार्च को अंतिम भोंगर्या हाट, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: आदिवासी समाज का प्रमुख भोंगर्या पर्व की शुरुआत के साथ ही नगर और ग्रामों में परवान देखने को मिलने लगा है वही बीते वर्ष की तरह इस बार भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़वानी जिले में भोंगर्या हाट में शामिल होंगे।

खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 मार्च को बड़वानी जिले के ग्राम जूनाझिरा में लगने वाले अंतिम भोंगर्या हाट में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे का कार्यक्रम लगभग तय होते ही प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है।

वहीं बता दें कि गत वर्ष भोंगर्या हाट के दौरान बड़वानी विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य पाटी तहसील मुख्यालय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। इस बार भी भोंगर्या हाट की शुरुआत के पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले के भोंगर्या हाट में आने की संभावनाएं तय थी इसको लेकर 2 दिन पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने दो तीन ग्रामों का दौरा कर जगह का निरीक्षण किया था।

लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के निवेदन पर आखिर इस बार भी होलिका दहन के पूर्व लगने वाले अंतिम भोंगर्या हाट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे इस को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है!

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, गजेंद्र सिंह पटेल (सांसद खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र)-