सानिया मिर्जा के RCB से जुड़ने के बाद शोएब मलिक का बड़ा बयान

793

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की निजी लाइफ को लेकर हाल-फिलहाल में ढेर सारी बातें चर्चा में रही.सुर्खियां बनीं. लेकिन, उन्हीं सुर्खियों के बीच उनके प्रोफेशनल जिंदगी में भी कई डेवलपमेंट हुए. सानिया मिर्जा ने टेनिस को अलविदा कहा. क्रिकेट से उनका नाता जुड़ा. वो IPL फ्रेंचाईजी RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेंटॉर बनीं. सानिया के इस गठबंधन के बाद उधर पाकिस्तान से उनके पति और वहां के नामचीन क्रिकेटर शोएब मलिक ने बड़ा बयान दिया है. शोएब के मुताबिक अब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी के बारे में सोचना बंद कर दिया है.

पाकिस्तान की टीम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उसके खिलाड़ी PSL खेलने में मशगूल हैं. शोएब मलिक भी पाकिस्तान में चल रहे इस T20 लीग का हिस्सा हैं. इसी बीच उन्होंने Cricket Pakistan को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके अंदर पाकिस्तान टीम में वापसी को लेकर बेताबी नहीं है.

शोएब मलिक ने कहा, ” मैंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी के बारे में सोचना बंद कर दिया है. मेरी बस ये कोशिश है कि मुझे जो भी मौके मिले, उसे भुनाऊं. जब भी टीम या मैनेजमेंट को ये लगता है कि उन्हें मेरी जरूरत है और उनको मेरी सलाह चाहिए तो मैं हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहूंगा.”

रिटायरमेंट से पहले शोएब मलिक के 2 प्लान

सानिया मिर्जा ने तो टेनिस से संन्यास ले लिया है. ऐसे में जब उनसे उनके रिटायरमेंट प्लान को लेकर सवाल हुआ तो 41 साल के पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा, ” फिलहाल मैं T20 क्रिकेट से रिटायर होने के बारे में नहीं सोच रहा. अभी मेरे दो लक्ष्य हैं. पहला, 15000 रन बनाना और दूसरा 200 विकेट चटकाना. और, इस बीच या इसके बाद जब भी मुझे ऐसा लगेगा कि मेरा शरीर जवाब दे रहा है. मेरा परफॉर्मेन्स खरा नहीं है या मैं क्रिकेट से उब गया हूं तो मैं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दूंगा.”