CM Shivraj की घोषणा: माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों को बसायेंगे

कलेक्टरों से कहा- जिले से प्रस्ताव मंत्रालय भेजे

1312
|CM Shivraj

CM Shivraj की घोषणा: माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों को बसायेंगे

Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj )ने घोषणा की है कि माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों को बसायेंगे।भोपाल में चल रही कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी और एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम नेकांफ्रेंस में भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा के दौरान

मुख्यमंत्री(CM Shivraj ) के निर्देश और चर्चा के बिंदु:

– माफियाओं को पूरी तरह तोड़ दें, उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दें।

– अपराधियों को अधिकतम सजा मिले, इसका ध्यान रखें।

– अवैध हथियारों की तलाशी हो।

– अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की तलाशी हो, सभी सतर्क रहें।

– हर जिले में हुई कार्रवाई की ग्रेडिंग हो

https://mediawala.in/this-is-how-shivraj-singh-replied-to-uma-bhartis-jalabhishek/

– सारे जिले मुक्त की गई जमीन के आंकड़े जनता के सामने रखें। ऐसी जमीनों का उपयोग गरीबों के प्लाट काटने में होगा।

– गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करें ।

– कार्रवाई की साइंटिफिक ग्रेडिंग कीजिये।

– हमारा लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश में अपराध खत्म हो।

– आम जनता का हौसला बढ़े, लोग अपराधियों के खिलाफ आगे आएंगे।

cm 710x400xt

– बलात्कार जैसे मामलों में अपराधियों में डर है।

– कठोर कार्रवाई अगर करते हैं तो कानून और व्यवस्था की स्थिति सुधरती है।

– जनता को राहत देने के लिए हम ये कार्रवाई जारी रखेंगे।

– मध्यप्रदेश में रूल ऑफ लॉ है।

 

Shivraj Singh Chouhan min

– गुंडे बदमाशों में ज्यादा दम नहीं होती। ये कार्रवाई गुंडों को तोड़ देंगी और जनता को राहत मिलेगी।

– सारे कलेक्टर एसपी अपने जिलों में हुई कार्रवाई के इम्पैक्ट के बारे में बताएँ।

– जब आशियाना टूटता है, तो अपराधी अपराध करने के पहले कई बार सोचेगा।

– *मुख्यमंत्री (CM Shivraj )का लाउड एंड क्लियर मैसेज है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।*

– जो गरीब आदमी पीएम आवास बनाता है, उसे मकान बनाने के लिए रेत मिल जाये। आप इसके संबंध में कुछ इनोवेटिव सोचें।

CM Shivraj की घोषणा: माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों को बसायेंगे

– अवैध शराब भी एक बड़ी समस्या है। इस पर प्रभावी कार्रवाई हो। मिलावटखोरों और चिटफंड वालों पर भी कार्रवाई हो।

CM Shivraj ने कहा कि माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों को बसायेंगे। जिले से प्रस्ताव मंत्रालय भेजे।

◆ बेटियों और महिलाओं के साथ बदनियति करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें जिससे अपराध करने वाले हजार बार सोचे। कड़ी कार्यवाही का ही नतीजा है कि आज लोगों में खुशी हैI

◆ जनता प्रसन्न है ऐसी कार्यवाही सतत जारी रहे।

◆ अवैध शराब और मिलावट की रोक-थाम के लिए कठोर कार्यवाही करें। इस दिशा मे आदर्श मॉडल बनायें।

◆ मुख्यमंत्री(CM Shivraj ) ने चिटफण्ड कम्पनी से वसूली की समीक्षा में कहा कि सभी कम्पनीयों से वसूली के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाये।

उमा भारती के ‘जलाभिषेक’ का जवाब शिवराज सिंह ने इस तरह दिया!