CMO Went Abroad Without Leave : बिना छुट्टी के CMO अपने 2 कर्मचारियों के साथ विदेश घूमने निकल गए!

जानिए, जब कलेक्टर को जानकारी मिली तो क्या बात सामने आई!

1635

CMO Went Abroad Without Leave : बिना छुट्टी के CMO अपने 2 कर्मचारियों के साथ विदेश घूमने निकल गए!

Katni: जिले का एक सीएमओ (नगर पालिका अधिकारी) बीमारी का बहाना बनाकर अपने दो कर्मचारियों के साथ फॉरेन टूर पर निकल गया। इन लोगों ने सक्षम अधिकारी से छुट्टी भी नहीं ली। अटेंडेंस रजिस्टर में उनकी एक एप्लीकेशन रखी मिली, जिसमें उन्होंने अपने आपको बीमार बताया है। ये तीनों हैं विजयराघवगढ़ की बरही नगर परिषद के CMO रामशिरोमणि त्रिपाठी, लेखापाल रमेश तोमर और तीरथ चतुर्वेदी।

जबकि, सोशल मीडिया वायरल हुए फोटो में वे ट्रैवल बैग के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। कलेक्टर को जब इस बात की सूचना लगी कि सीएमओ बिना छुट्टी के गायब है तो उन्होंने चेक करने के लिए SDM को भेजा था। जिस पर विजयराघवगढ़ के एसडीएम ने प्रतिवेदन में बताया कि सीएमओ समेत सहायक ग्रेड-2 लेखापाल और सहायक ग्रेड-3 ऑफिस में उपस्थित नहीं हैं। अटेंडेंस रजिस्टर में सिर्फ एप्लीकेशन रखी है, छुट्टी मंजूर नहीं है।

इसके बाद कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन विकास आयुक्त को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा। जिसमें बाताया कि वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता के चलते जिले में सभी प्रकार की छुट्टियों पर प्रतिबंध है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर सिर्फ 2 दिनों की लीव ही विभाग प्रमुख को मिल सकती है। इन तीनों सरकारी कर्मचारी बगैर परमिशन के छुट्टी पर है, जो कि घोर लापरवाही है।