Coaches Will Increase : भीड़ के कारण इंदौर से चलने वाली 4 ट्रेनों में कोच बढ़ाए!   

एक जोड़ी ट्रेन में अस्थाई, 9 जोड़ी ट्रेन में स्था‍ई अतिरिक्त कोच लगेगा! 

703

Coaches Will Increase : भीड़ के कारण इंदौर से चलने वाली 4 ट्रेनों में कोच बढ़ाए!   

  Indore : यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। एक ट्रेन में अस्थाई रूप से और 9 जोड़ी ट्रेनों में स्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए की गई। इनमें चार ट्रेन इंदौर स्टेशन से चलती हैं और अन्य ट्रेनें रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरती है।  ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :

अस्थाई कोच की सुविधा
गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस में 6 फरवरी से 26 फरवरी तक तथा गाड़ी संख्याा 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में 9 फरवरी से 3 मार्च तक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।

स्थाई कोच की सुविधा
– गाड़ी संख्या 12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर (दुरंतो एक्सप्रेस) में 2 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल (दुरंतो एक्स़प्रेस) में 3 फरवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्या 19333 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस में 4 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 19334 बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस में 5 फरवरी से एक थर्ड एसी और एक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस में 7 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस में 8 फरवरी से थर्ड एक थर्ड एसी और एक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्या 12239 मुंबई सेंट्रल-हिसार (दुरंतो एक्सप्रेस) में 5 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 12240 हिसार-मुंबई सेंट्रल (दुरंतो एक्स़प्रेस) में 7 फरवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्या 22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली (दुरंतो एक्सप्रेस) में 3 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 22210 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल (दुरंतो एक्सप्रेस) में 4 फरवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में 6 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 12918 निजामुद्दीन-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 11 फरवरी से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्या 20945 एकता नगर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में 8 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 20946 निजामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस में 7 फरवरी से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्या 22933 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस में 6 मार्च से तथा गाड़ी संख्या 22934 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 7 मार्च से एक फर्स्ट एसी कम थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्या‍ 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में 3 मार्च से तथा गाड़ी संख्या 320942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 5 मार्च से फर्स्ट एसी कम थर्ड एसी का एक अतिरिक्त  कोच लगेगा।