कोयला संकट: बंद खदानें शुरू करने मुंबई में राज्यों की बैठक, MP के अफसर भी पहुंचे

559

भोपाल
कोयला संकट से उत्पन्न बिजली संकट ने केंद्र के साथ राज्य सरकार की नींद उड़ा रखी है। इसी के चलते निजी क्षेत्र से निवेश आकर्षित करने के लिए केंद्रीय कोयला मंत्रालय शुक्रवार को एक इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन मुंबई में करने जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के माइनिंग अफसरों को भी बुलाया गया है।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी करेंगे। बैठक में रेवेन्यू शेयरिंग के तहत कोल इंडिया की बंद खदानों को फिर से शुरू करने, कोल गैसीफिकेशन आदि पर चर्चा होगी। कोल इंडिया और फिक्की के सहयोग से आयोजित की जाने वाली इस बैठक को कोयला, खान और रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे भी संबोधित करेंगे।

इस निवेशक सम्मेलन को सीआईएल और फिक्की की सहभागिता में कोयला मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जाएगा। बूैठक में शामिल होने एमपी से अफसर मुंबई पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की रिपोर्ट के अनुसार, कोल इंडिया लिमिटेड और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के साथ जुड़े बिजली संयंत्रों के पास 28 अप्रैल को नौ दिनों का कोयला स्टाक था। कोल इंडिया ने दो मई को कहा था कि बिजली क्षेत्र को उसकी कोयला आपूर्ति अप्रैल 2022 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 15.6 फीसदी तक बढ़ी है। कोल इंडिया ने इसके साथ ही कहा था कि वह आने वाले महीनों में विशेष रूप से बिजली संयंत्रों के लिए आपूर्ति बढ़ाने की योजना बना रही है।