Collector Honoured Meritorious Students : मेरिट में आए विद्यार्थियों का कलेक्टर ने किया सम्मान, कराया मीठा मुंह

1576

Collector Honoured Meritorious Students : मेरिट में आए विद्यार्थियों का कलेक्टर ने किया सम्मान, कराया मीठा मुंह

Ratlam : कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में जिले के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उत्कृष्ट विद्यालय के अध्यक्ष जिलाधीश नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों का अभिनन्दन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

IMG 20230526 WA0110

बता दें कि कक्षा दसवीं में अक्षत भावसार ने नवा स्थान प्राप्त किया।कक्षा 12 वी में कुमारी दीक्षिता जैन ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।जिला मेरिट में कुमारी प्राची पाठक ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया।इसी प्रकार ऑक्सफोर्ड विद्यालय जावरा के कुमारी आशी राठौड़ गणित संकाय,मोहित धनोतिया वाणिज्य संकाय तथा आयुष शाह जीव विज्ञान संकाय ने भी राज्य स्तरीय मेरिट सूची में क्रमशः 10 वां,5 वां एवं 10 वां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।इस अवसर पर जिलाधीश नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराते हुए पुष्पहार द्वारा उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यार्थीयों की सफलता हेतु शिक्षकों एवं पालकों की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की।

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी.शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत,सुनील कुमार कदम,श्रीमती माया मौर्या, यशस्वी वर्मा,डॉ.ललित मेहता, ताहिर अली सहित आक्सफोर्ड विद्यालय के विद्यार्थी व स्टॉफ उपस्थित था।