Collector Impressed by Anju’s Vitality : बेसहारा अंजू की लगन और जीवटता से कलेक्टर प्रभावित! 

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने अंजू को सुविधा के लिए तत्काल स्कूटी भेंट की!

439

Collector Impressed by Anju’s Vitality : बेसहारा अंजू की लगन और जीवटता से कलेक्टर प्रभावित! 

Indore : इस बार की जनसुनवाई बेसहारा बालिका अंजू के लिए खुशियां लेकर आई। उसकी लगनशीलता, मेहनत और जीवटता का सम्मान जनसुनवाई में किया गया। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने इस बेसहारा बालिका की व्यथा को सुना और द्रवित हुए। उन्होंने मानवीय संवेदना का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्कूटी भेट की।

इस बार की जनसुनवाई में क्लर्क कॉलोनी के एक होस्टल में रहने वाली अनाथ बालिका अंजू पहुंची। अंजू ने कलेक्टर को बताया कि मेरे माता-पिता का निधन कई साल पहले हो गया। मैं तथा मेरा एक छोटा भाई और एक छोटी बहन निजी संस्था के आश्रम में रह रहे हैं। हम अच्छे से पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं। मैंने 10वीं कक्षा 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण की।

बालिका ने बताया कि इसके बाद आत्मनिर्भर बनने के लिए टाईपिंग तथा शॉर्टहैंड सीखा। मुझे अभी एक निजी कंपनी में नौकरी मिल गई है। लेकिन, हॉस्टल से ऑफिस तक की दूरी 6-7 किलोमीटर हैं। मुझे आने-जाने में बेहद परेशानी होती है। मेरी अभी इतनी कमाई भी नहीं हैं कि मैं कोई वाहन खरीद सकूं या आने-जाने में पैसा खर्च कर सकूं।

कलेक्टर ने उसकी बात को गंभीरता से सुना उसका लगनशीलता, मेहनत और जीवटता देखकर तुरंत ही स्कूटी स्वीकृत की और उसे देने के निर्देश दिए। इस बालिका को दोपहर में ही जनसुनवाई के चलते स्कूटी वाहन की चाबी सौंपी गई। बालिका चाबी मिलने के पश्चात कलेक्टर के पास पहुंची और वाहन मिलने पर आभार व्यक्त किया। बालिका आंखों में नये सपने संजोए हंसी-खुशी रवाना हुई।