Collector Interacted with Industrialists : कलेक्टर बाथम ने किया नमकीन क्लस्टर का निरीक्षण, उद्योगपतियों की समस्या जान निराकरण के लिए किया आश्वस्त!

342

Collector Interacted with Industrialists : कलेक्टर बाथम ने किया नमकीन क्लस्टर का निरीक्षण, उद्योगपतियों की समस्या जान निराकरण के लिए किया आश्वस्त!

Gi टैग, पैकेजिंग एवं क्लस्टर के अपेक्षा अनुरूप विकास हेतु चर्चा की!

Ratlam : कलेक्टर राजेश बाथम ने मंगलवार को शहर के समीप ग्राम करमदी स्थित नमकीन एंड अलाईड फुड़ क्लस्टर इंडस्ट्रियल पार्क पहुंचकर निरीक्षण किया उन्होंने उद्योगपतियों से चर्चा की। इसके लिए क्लस्टर एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव जैन ने कलेक्टर से आग्रह किया था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम का अभिनन्दन अध्यक्ष वैभव जैन तथा संस्थापक सलाहकार रमेश सोनी ने गुलदस्ता भेंट कर किया।

इस अवसर पर नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव जैन ने बताया कि क्लस्टर में लगभग 31 फैक्ट्रीयां कार्यरत है एवं लगभग 30 फैक्ट्रीयां निर्माणाधीन है, इनमें नमकीन के साथ ही अन्य कई तरह के फुड प्रोडक्ट निर्मित किए जाते हैं। उन्होंने क्लस्टर की समस्याओं को लेकर बताया कि प्रशासन एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा समय-समय पर कौशल विकास कार्यक्रम एवं “एक जिला एक उत्पाद” आदि के अंतर्गत कार्यक्रम होटल में आयोजित किए जाते है। इन्हें नमकीन क्लस्टर में ही आयोजित कर कम खर्च में अधिक से अधिक योजनाओं हेतु कार्यक्रम किए जाएं जिससे अधिक से अधिक उद्योगपति लाभान्वित हो सकें। स्वच्छ भारत मिशन 2.0” भारत सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। सरकार ने 2026 तक सभी शहरों को “कचरा मुक्त शहर” (जीएफसी) बनाने की प्रतिबद्धता जताई है, इस महा-अभियान से जुड़कर सभी उद्योगपती भी नमकीन क्लस्टर को कचरा मुक्त बनाना चाहतें है। नमकीन क्लस्टर में कचरा डंपिंग हेतु गाड़ी उपलब्ध करवाई जाए तथा अन्य सुविधाएं भी दी जाए सभी उद्योंपतियों को अपना कचरा यहां-वहां जलाकर फेकना पड़ता हैं। इसलिए सभी ने एसोसिएशन के माध्यम से नमकीन क्लस्टर हेतु कचरा गाड़ी का प्रबंध करवाने का आग्रह किया।

WhatsApp Image 2025 03 18 at 20.00.20

जैन ने बताया कि नमकीन क्लस्टर में कुल 114 इंडस्ट्रियल प्लाट है, क्लस्टर में अवैध गतिविधियां की रोकथाम हेतु सुरक्षा की दृष्टी से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। उद्योगपतियों ने कलेक्टर से मांग की हैं कि नमकीन क्लस्टर में सामग्री लाने वालों या किसी अन्य कार्य से फैक्ट्री आने-जाने वालों को क्लस्टर के आगे मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दुर्घटना का अंदेशा हमेशा रहता हैं। अतः सुरक्षा की दृष्टि से स्पीड ब्रेकर लगवाने के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया जाए। शासन द्वारा रतलामी सेव को “एक जिला एक उत्पाद” हेतु चयनित किया गया हैं। अतः नमकीन क्लस्टर में रतलाम के सभी प्रतिष्ठित नमकीन व्यवसाइयों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाने का आग्रह ‘नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन’ द्वारा किया गया। जिससे सभी व्यवसाइयों को प्रशासन द्वारा क्लस्टर में दी जा रहीं सुविधाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सकें।

कलेक्टर बाथम ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। भविष्य में भी समय-समय पर नमकीन क्लस्टर के बारे में जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के समाधान एवं विकास हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर के साथ जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री अमरसिंह मौरे, एमपीआईडीसी जुनियर इंजीनियर अमित सोनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

WhatsApp Image 2025 03 18 at 20.00.21

कार्यक्रम का संचालन नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन संस्थापक सलाहकार रमेश सोनी (पत्रकार) द्वारा किया गया। समस्याओं से अवगत कराने का कार्य एवं आभार संस्था अध्यक्ष वैभव जैन ने किया। कार्यक्रम में संस्था के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं नमकीन क्लस्टर के उद्योगपति बढ़ी संख्या में मौजूद रहें। सलाहकार रमेश सोनी ने कलेक्टर को यूनिट की परमिशन प्रक्रिया को सुलभ और आसान बनाने का निवेदन किया।

इस अवसर पर नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य आशीष पालीवाल, सचिव हितेश बाफना, कोषाध्यक्ष शीतल बोहरा, उपाध्यक्ष पुनित जैन, सह-सचिव प्रांजल जैन, संगठन मंत्री गौरव जैन एवं यतेन्द्र मेहता, मीडिया प्रभारी सीए राहिल बाफना, यश झामर एवं कार्यकारिणी सदस्य नूतन लालन, मनोहर कुमावत, हितेश अग्रवाल, आयूष निगम, राहुल पाटीदार एवं पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र मारु लघु उद्योग भारती नमकीन ईकाई, कोषाध्यक्ष पूर्व मनेन्द्र कृष्णानी, सचिव प्रवीण कसेरा, हितेश बाफना, सुरेश जैन, रुपमन्यू मल्होत्रा, अंकित गेलडा, योगेश, शीतल बोहरा, महेश गोयल, पुनित अरोड़ा, नूतन लालन, नितिन खंडेलवाल एवं उद्योगपति आमिर कुरैशी तथा बड़ी संख्या में यूनिट संचालक मौजूद रहें!