बाजारों की व्यवस्था के सुधार को लेकर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने किया निरीक्षण

796

बाजारों की व्यवस्था के सुधार को लेकर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने किया निरीक्षण

रतलाम: कलेक्टर सूर्यवंशी ने व्यवस्था सुधार हेतु शुक्रवार रात्रि में शहर के बाजारों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी,निगमायुक्त हिमांशु भट्ट, अधीक्षण यंत्री विद्युत सुरेश वर्मा, सीएसपी हेमंत चौहान,निगम के कार्यपालन यंत्री जी.के. जयसवाल भी साथ थे.इस दौरान कलेक्टर ने माणक चौक,भुट्टा बाजार,घांस बाजार,मिर्ची गली, रंगरेज रोड,चौमखीपुल, त्रिपोलिया गेट,सायर चबूतरा क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए अतिक्रमण का जायजा लिया।

स्वेच्छा से हटा दें अतिक्रमण
कलेक्टर ने मुख्य बाजारों में दुकानदारों को अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने की समझाइश दी,जिन लोगों द्वारा अपनी दुकानों के आगे ओटले पेड़ीया बनाकर अतिक्रमण कर लिया हैं,उनके अतिक्रमण तोड़े जाएंगे।

पार्किंग के साथ मल्टी स्टोरी बनेगी
माणक चौक सब्जी मंडी का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सब्जी मंडी की भूमि पर पार्किंग के साथ मल्टी स्टोरी बनवाई जाएगी।कलेक्टर ने त्रिपोलिया गेट पर विद्युत पोल हटाने के निर्देश अधीक्षण यंत्री विद्युत को दिए 1 सप्ताह में पोल हटा दिए जाएंगे।कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बगैर दबाव के बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाने का कार्य करें। जो निर्देश दिए गए हैं उनका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।

देखिए वीडियो।