Collectorate Siege : पटवारी भर्ती प्रक्रिया रोकने की मांग, कलेक्ट्रेट का 3 घंटे घेराव!

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व में विशेषज्ञों की SIT गठित कर जांच की जाए!

325

Collectorate Siege : पटवारी भर्ती प्रक्रिया रोकने की मांग, कलेक्ट्रेट का 3 घंटे घेराव!

Indore : सोमवार को नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में युवाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। यह प्रदर्शन करीब 3 घंटे चला। इनकी मांग थी कि पटवारी भर्ती प्रक्रिया को रोका जाए। साथ ही भर्ती परीक्षा को लेकर की गई जांच की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। प्रदर्शन करने वाले युवाओं ने एडीएम को अपना 13 सूत्रीय ज्ञापन दिया।

इस प्रदर्शन में अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के कैंडिडेट्स शामिल हुए। दोपहर एक बजे ज्ञापन लेने आए संयुक्त कलेक्टर को कैंडिडेट्स ने नारेबाजी कर वापस भिजवा दिया। उनका कहना है कि ज्ञापन कलेक्टर आशीष सिंह को ही सौंपेंगे। बाद में यूनियन के नेता कलेक्टर से मिलने गए, लेकिन वे नहीं थे।इसके बाद एडीएम रोशन राय को ज्ञापन दिया। एडीएम ने कहा कि हमारा काम शासन तक इनकी बात पहुंचाना है। शासन को उससे अवगत करा दिया जाएगा।

IMG 20240219 WA0075

प्रदर्शन में शामिल कैंडिडेट्स ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी दिल्ली बताने वाले, महाकाल लोक को गुजरात का बताने वाले और मध्यप्रदेश में कितने जिले हैं? जिन्हें ये भी नहीं पता उन फर्जी लोगों को नियुक्ति देकर मध्यप्रदेश को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि पटवारी परीक्षा भर्ती की नियुक्ति की प्रक्रिया आज ही रोककर एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एसआईटी गठित कर जांच की जाए।

13 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया 

● पटवारी परीक्षा रिजल्ट घोषित कर सरकार ने नियुक्ति देने का जो निर्णय लिया है उसे तत्काल रोका जाए।

● वर्मा जांच समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।

● पटवारी परीक्षा घोटाले की मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में SIT का गठन कर नए सिरे से जांच की जाए।

● मप्र पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2000 पदों पर भर्ती की जाए।

● ESB द्वारा आयोजित मंडी इंस्पेक्टर, लेबर, इंस्पेक्टर,महिला पर्यवेक्षक एवं अन्य परीक्षाओं के सभी रिक्त पद का कैलेंडर जारी कर भरे जाएं

● केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए नकल विरोधी कानून को मध्यप्रदेश में तत्काल लागू किया जाए।

● ESB की परीक्षाएं प्रतिष्ठित कंपनी(TCS जैसी) द्वारा आयोजित की जाए।

● MP कॉन्स्टेबल और ESB द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के रुके हुए परिणाम जारी करके नियुक्ति दी जाए।

● राज्य सेवा परीक्षा 2024 में पदों की संख्या बढ़ाकर 500 तक की जाए।

● राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 90 दिन का समय दिया जाए।

● ओबीसी आरक्षण केस को हल करके 87-13 फॉर्मूला खत्म किया जाए और 100 फीसदी पर परिणाम जारी करे।

● शिक्षक भर्ती 2023 वर्ग 1 में पद वृद्धि और वर्ग 2 व 3 की अधिसूचना जारी की जाए।

● नवनियुक्त कर्मचारियों को 100 फीसदी वेतन दिया जाए।