

कलेक्ट्रेट के भू-अभिलेख बाबू ने लगाई फांसी,फांसी के ठीक पहले पत्नी से की वीडियो कॉल पर बात, पुलिस मामले की जांच में जुटी
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
पन्ना: पन्ना कलेक्ट्रेट के भू-अभिलेख में पदस्थ एक बाबू राजेन्द्र मरकाम ने आज अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना से पहले उन्होंने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है वही पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है और पूरे कलेक्ट्रेट मे शोक की लहर व्यप्त है।
बता दें कि इस पूरे मामले पर पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाबू ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। उन्होंने कहा कि सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है।
बाईट- रोहित मिश्रा (टीआई कोतवाली पन्ना)