
Collision Between Two Goods Trains : खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मारी, 2 घायल!
Fatehpur (UP) : पम्भीपुर के पास एक मालगाड़ी ने दूसरी खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में रेलवे के दो अधिकारियों को मामलूी चोट आईं। इस टक्कर के कारण गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए। दोनों मालगाड़ियों एक ही पटरी पर कैसे आई, इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना आज मंगलवार सुबह की है। इस दुर्घटना के कारण अपलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए बचाव और बहाली अभियान अभी जारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) के डॉ सुभाष दुबे ने कहा कि दो घायलों को लाया गया था। वे सुबह 7 बजे हमारे सीएससी में आए और उन्हें ज्यादा चोटें नहीं थीं, इसलिए हमने प्राथमिक उपचार किया।
हादसे में घायल हुए दोनों अधिकारियों की पहचान अनुज राज (28 वर्ष) और शंकर यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। रेलवे अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और सामान्य परिचालन बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है।