Colors of bhagoria : भगोरिया के रंग में रंगे कलेक्टर, एसपी और जमकर बजाए मांदल

1485

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू में जिला प्रशासन द्वारा आदर्श भगोरिया के रूप में जामा मस्जिद और अशर्फी महल के प्रांगण में ऐतिहासिक आदिवासी महापर्व भगोरिया का आयोजन किया गया। इसमें उल्लास और मस्ती का संगम देखने को मिला।

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से यह उत्सव फीका था। इस बार कोरोना से राहत मिलने के चलते मांडू में लगे भगोरिया मेले में ग्रामीणों की भारी भीड़ नजर आई। सुबह से ही ग्रामीण पहुंचने लगे थे।

दोपहर एक बजे तक अच्छी-खासी भीड़ दिखाई थी और इसके बाद जमकर ढोल-मादल बजे और आम लोगो के साथ ही सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक पाँचीलाल मेढा, कलेक्टर डॉ पंकज जैन, एसपी आदित्य प्रतापसिंह सहित विदेशी पर्यटक भी मांदल की थाप पर जमकर थिरकते दिखाई दिए। आदिवासी समाज प्राचीन समय से भगोरिया लोक उत्सव मनाता आ रहा है।