इंदौर से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
Indore : नगर निगम द्वारा स्थापित कमांड सेंटर से पूरे इंदौर में चलने वाली कचरा संग्रहण गाड़ियों का कमांड किया जाता है। जो गाड़ियां वार्ड में समय पर नहीं पहुचती है, उस पर तत्काल एक्शन लिया जाता है।
इंदौर शहर के स्वच्छता के मामले देश और विदेश में सफलता के जो डंके बज रहे है। उसके मूल में तगड़ा प्रबंधन भी जुड़ा है। साफ सफाई और समय पर शहर से कचरा उठ सके इसके लिए नगर निगम द्वारा विशेष प्रबंध किए गए है।
शहरभर में दौड़ने वाली कचरा संग्रहण गाड़ियां समय पर चले और वार्डो से वक्त पर कचरे का संग्रहण हो इसके लिए निगम द्वारा कमांड सेंटर स्थापित किया गया है।
कमांड सेंटर से इंदौर शहर में चलने वाली कचरा संग्रहण गाड़ियों का कमांड होता है।
सिटी बस ऑफिस बिल्डिंग में इंटरग्रेटेड कंट्रोल कमान सेंटर कायम किया गया है। कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए शहर में दौड़ने वाली सभी कचरा संग्रहण गाड़ियों की कमांड की जाती है।
जोनल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले वार्ड की गाड़ियां समय पर अपने अपने क्षेत्र में निकल जाए इसके लिए कंट्रोल कमांड सेंटर विशेष सिस्टम लगाए गए है।
खास बात यह है कि कचरा संग्रहण गाड़ी यदि समय पर नहीं निकली और वार्ड में नहीं पहुँचती है, तो कमांड सेंटर द्वारा तत्काल एक्शन लिया जाता है।
गाड़ी आदि खराब होने पर दूसरी गाड़ी भेजने की व्यवस्था की जाती है। दरअसल शहर की सफाई व्यवस्था और कचरा संग्रहण में कमांड सेंटर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समय समय पर कमांड सेंटर का निरीक्षण किया जाता है और उनके द्वारा समय समय पर जरूरी निर्देश भी दिए जाते हैं।
निगमायुक्त पाल के अनुसार इंदौर में चलने वाली कचरा संग्रहण गाड़ियों का कमांड कमांड सेंटर से होता है, इसलिए यहां पर सजगता रखना जरूरी है।
निगमायुक्त द्वारा पिछले दिनों सेंटर के निरीक्षण के दौरान कमांड सेंटर के प्रभारी को भी जरूरी निर्देश दिए गए।