Stock Market : बिकवाली का ज़ोर, निवेशकों के तीन लाख करोड़ साफ!

830

कार्पोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी बिकवाली देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट रही है। इस गिरावट से निवेशकों का तीन लाख करोड़ साफ़ हो गया।

सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा टूट तो निफ्टी भी 16400 के लेवल के करीब आकर बंद हुआ है। आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है।

बैंक, फाइनेंशियल, आईटी समेत सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली रही।

सिर्फ आटो शेयरों में हल्की खरीदारी दिखाई दी।निफ्टी पर बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है।

आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही। मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं।

आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है।फिलहाल सेंसेक्स में 568 अंकों की कमजोरी रही है और यह 55107 के लेवल पर बंद हुआ है। निफ्टी 153 अंक टूटकर 16416 के लेवल पर बंद हुआ है।

हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही। सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में TITAN, HUL, DRREDDY, L&T, Asian Paints, BAJFINANCE और TCS शामिल हैं.

जबकि NTPC, MARUTI हरे निशान में बंद हुए हैं। आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ डूब गए।

सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 25641305 करोड़ रुपये था जो आज इंट्राडे में यह घटकर 25332370 करोड़ के करीब आ गया यानी इसमें करीब 3.08 लाख करोड़ की कमी आई।

आज सेंसेक्स का लो 54882 का लेवल रहा है।

Brent Crude में तेज़ी

ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। अमेरिकी क्रूड भी 119 डॉलर प्रति बैरल के पार रहा। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.051 फीसदी के लेवल पर है।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905