Commissioner-Collector’s Conference: CM शिवराज ने की टीम MP की प्रशंसा

जानिए सीएम ने अपने भाषण में किन कलेक्टरों की तारीफ की

1193
Commissioner-Collector's Conference

Commissioner-Collector’s Conference: CM शिवराज ने की टीम MP की प्रशंसा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज भोपाल मंत्रालय में कमिश्नर कलेक्टर कॉन्फ्रेंस प्रारंभ हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीम MP की प्रशंसा की।

सीएम ने कॉन्फ्रेंस में कहा की हम वो लोग हैं, जिनके पास जनता की जिंदगी बदलने का सौभाग्य मिला है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई कलेक्टरों द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की।

*सीएम के भाषण के प्रमुख बिंदु* 

– आप शासन के प्रतिनिधि हैं, अच्छा कार्य देखकर मन में आनंद और प्रसन्नता होती है

– हम लोगों की जिंदगी बदलने के लिए काम कर रहे हैं।

– आप साधारण नहीं, मध्यप्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं।

– आप प्रदेश की 8.50 करोड़ नागरिकों में से चुनिंदा लोग हैं।

– 52 कलेक्टर,10 कमिश्नर, वल्लभ भवन के सीनियर अफसर हैं।

– ये टीम मध्यप्रदेश है, जो प्रदेश की उन्नति के लिए हर क्षण संकल्पित है।

– हमें ओर अधिक जी-जान व साहस के साथ लोगो की सेवा में जुटना है

– हमारी अनेकों उपलब्धियां हैं। हमारी ग्रोथ रेट 19.76% है।

– प्रदेश में सड़क और सिंचाई के हजारों करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं।

– सुशासन का यही मतलब है कि बिना किसी परेशानी के समय पर सुविधाओं का लाभ मिल जाए।

– सीएम ने सीहोर, इंदौर, डिंडौरी, सिंगरौली और बड़वानी कलेक्टर सहित अन्य जिलों की तारीफ करते हुए कहा काम में यही तड़प चाहिए।

– बड़वानी में कुष्ठ रोगियों के लिए बड़वानी कलेक्टर की पहल सराहनीय है।

– हमारे सभी अधिकारी जिलों में नवाचार कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय है।

– सिंगरौली और टीकमगढ़ जिले में भू अधिकार योजना का क्रियान्वयन सराहनीय है।

– मैं गर्व के साथ कह रहा हूँ हमने मध्यप्रदेश को बदला है।

– हमें रोडमैप बनाकर और अधिक तेजी से विजन और मिशन के साथ जुटना है।

– अपने एक-एक मिनट का सदउपयोग कर, हमें साढ़े आठ करोड़ नागरिकों की बेहतरी की चिंता करना है।

– प्रदेश की उन्नति और जनता के हित में मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।

– गरीबों की जिन्दगी में बदलाव लाना ही हमारा लक्ष्य है।

– प्रदेश के नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा कर्तव्य है।

Delhi-Mumbai Expressway: एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी को चलाया जा सकता है 

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का हुआ नागरिक अभिनंदन