Community Policing : असमाजिक तत्व ग्रुप बनाकर चला रहे गैंग, डराने धमकाने के साथ कर रहे मार-पीट!

शनिवार को एसपी अमित कुमार ने ग्राम इसरथुनी में लगाया कैंप!

504

Community Policing : असमाजिक तत्व ग्रुप बनाकर चला रहे गैंग, डराने धमकाने के साथ कर रहे मार-पीट!

Ratlam : शनिवार दोपहर को एसपी अमित कुमार अपनी टीम के साथ शहर से 10 किमी दूर ग्राम इसरथुनी पंहुचे। यहां टेंट लगाकर सुनवाई की तो ग्रामीणों ने उन्हें शिकायत की थी की गांव में बाबा और माफिया नाम की गैंग के गुंडे सक्रिय होकर डराते-धमकाते हैं इसमें कुछ यूवक गांव के और कुछ आस-पास के है। यह देर शाम को अपनी मोटरसाईकिलों पर सवार होकर शोर मचाते हुए निकलते हैं इनकी मोटरसाइकिलों से गली-मोहल्लों में दुर्धटना का डर बना रहता हैं कुछ कहने जाते हैं तो ये यूवक मार-पीट करने पर आमादा हो जाते हैं। इसके अलावा यह रुपए छीनने जैसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। एसपी अमित कुमार ने तत्काल औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी को निर्देश दिए कि गैंग बनाकर असामाजिक गतिविधियां चलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें।     ‌‌

IMG 20250119 WA0022

ग्रामीण जनों ने एसपी अमित कुमार को बताया कि गांव में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक रही हैं एसपी ने बीट प्रभारी रायसिंह परमार व उनकी टीम को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। एक व्यक्ति ने शिकायत की थी की एक व्यक्ति उसे जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। तो एसपी ने वही आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई।‌

एसपी अमित कुमार ने ओद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस टीम को से कहा कि हमारा काम लोगों को समस्या से छुटकारा दिलाना है इसमें जो भी लापरवाही बरतने की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनसंवाद में एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वी ड़ी जोशी तथा पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहें।

मौके पर एसपी ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी और बीट प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशे में वाहन चलाने वाले पर कारवाई करने, 8 लेन के आसपास पुलिस सक्रियता बनाए रखने, ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर दुरुस्त करवाने, अवैधानिक लाउडस्पीकर, डीजे पर कारवाई करने, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए!

जनसंवाद में एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वी ड़ी जोशी तथा पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहें। बता दें कि एसपी अमित कुमार सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनकर निराकरण करने के लिए कैंप लगा रहें हैं।