Complaint of Molestation in Flight : फ्लाइट में महिला से छेड़छाड़, थाने में शिकायत दर्ज!

महिला के जानकारी देने पर क्रू-मेंबर और CISF ने भी बात को अनसुना किया

508

Complaint of Molestation in Flight : फ्लाइट में महिला से छेड़छाड़, थाने में शिकायत दर्ज!

Indore : पति के साथ उदयपुर से इंदौर आ रही महिला यात्री के साथ पास बैठे यात्री ने इंडिगो फ्लाइट (6 ई 7438) में छेड़छाड़ की। इस बात की महिला ने पहले केबिन क्रू में शिकायत की, बाद में इंदौर पहुंचने पर एरोड्रम थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूछताछ शुरू कर दी है और महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। महिला अमेरिका में पायलट बनने के ट्रेनिंग ले रही है।

महिला के मुताबिक उनके पास की सीट पर बैठे एक यात्री ने उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की। जब उन्होंने क्रू-मेंबर से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने आरोपी की सीट बदलवा दी। बाद में महिला ने सिक्योरिटी को भी यह घटना बताई, लेकिन कोई सख्त एक्शन नहीं लेने पर महिला एयरपोर्ट से बाहर आईं और एरोड्रम थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

महिला ने जब इस घटना की शिकायत फ्लाइट स्टाफ से की तो उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। पति और महिला के नाराजगी जताने पर क्रू मेंबर ने कहा, गलती से हाथ लगा होगा तो पीड़िता ने हंगामा कर दिया, पर सुनवाई नहीं हुई। सीआईएसएफ स्टाफ ने भी शिकायत को अनसुना कर दिया।

एरोड्रम टीआई राजेश साहू के मुताबिक, मनोरमागंज क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि उनके साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई। महिला एनआरआई हैं और अमेरिका में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं। गुरुवार रात वह इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर से इंदौर आ रही थीं, तभी पास बैठे व्यक्ति ने उनके साथ अश्लील हरकत की।