Congress leaders in Bhagoria : भगोरिया में कांग्रेस प्रभारी और 10 विधायक पहुंचे, जीतू और उमंग ने कहा मतभेदों की बात गलत!

देखिए वीडियो, कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से क्या कहा!

275
Congress leaders in Bhagoria

Congress leaders in Bhagoria : भगोरिया में कांग्रेस प्रभारी और 10 विधायक पहुंचे, जीतू और उमंग ने कहा मतभेदों की बात गलत!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : आदिवासी क्षेत्रों में इन दिनों भागोरिया की धूम है। धार, झाबुआ और अलीराजपुर जिले में आदिवासी भगोरिया की मस्ती में झूम रहे हैं। आज टांडा में आयोजित भगोरिया में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित 10 से अधिक विधायक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार के आमंत्रण पर पहुंचे और भगोरिया में जमकर नृत्य किया। उमंग सिंघार ने आदिवासी परंपरा के अनुसार बांसुरी भी बनाई।

इस अवसर पर जीतू पटवारी ओर उमंग सिंघार के बीच चल रही मनमुटाव की खबरों का दोनों नेताओं ने खंडन कर कहा कि हम दोनों एक हैं। मीडिया के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दोनों ने इस बात को गलत बताया।

Also Read: अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, कैलिफोर्निया के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, लिखे भारत विरोधी नारे 

दोनों ने मीडिया के सामने गले मिलते हुए कहा कि देखिए हम दोनों कैसे घुलमिल रहे हैं, गले मिल रहे हैँ। दोनों हमेशा से अच्छे दोस्त हैं बीजेपी इसी भ्रम में रहे, धन्यवाद। 2028 में विधानसभा पर कांग्रेस का झंडा लहराएगा। दोनों नेताओं ने जिस तरह एक दूसरे को गले लगाया और मस्ती में झूमे, कहीं से नहीं लगा कि दोनों में कोई मतभेद हैं।

Also Read: Additional Secretary Level Empanelment: केंद्र में 24 IAS अधिकारी अतिरिक्त सचिव स्तर के लिए इंपैनल्ड, 1998 से 2000 बैच के IAS शामिल

मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि मुझे इस आयोजन में आकर बहुत आनंद आया और बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों का त्यौहार नहीं, बल्कि उनका जीवन है और यही वास्तव में यही देश का जीवन है।

Also Read: Free Transactions from UPI are Over : अब UPI पर फ्री ट्रांजैक्शन का दौर खत्म, कुछ ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगेगा!