Congress letter to EC : भाजपा को चुनाव प्रभावित करने से रोका जाए

500

Bhopal : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) ने चुनाव आयोग (EC) को पत्र लिखकर आदर्श चुनाव संहिता के पालन का अनुरोध किया है। MP में जोबट, रेगांव, पृथ्वीपुर विधानसभा और खंडवा लोकसभा में उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है।

पत्र में कांग्रेस ने लिखा कि 27 अक्टूबर शाम 6 बजे के बाद भाजपा का कोई नेता चुनाव क्षेत्र में नहीं रुके, इस बारे में इंतजाम किए जाएं। चुनाव क्षेत्रों में शराब बिक्री पर अंकुश लगाया जाए जाए और दो दिन पहले सभी शराब दुकानें बंद करवाई जाए, ताकि भाजपा के नेता शराब बांटकर चुनाव को प्रभावित न करें। कांग्रेस ने सभी चुनाव क्षेत्रों में पैरा मिलेट्री फोर्स लगाने का भी अनुरोध किया।

पत्र में EC से यह भी मांग की गई कि सभी पोलिंग बूथ पर CCTV कैमरे लगवाए जाएं ताकि बूथ के बाहर अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा सभी चुनाव क्षेत्रों में विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त करने का भी अनुरोध किया गया है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, जे. पी. धनोपिया (महामंत्री एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्य)-

 

देखिये कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्वाचन सदन को लिखे गए पत्र की प्रति-

WhatsApp Image 2021 10 26 at 4.38.21 AM