बागेश्वरधाम में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल को आया अटैक, ऐसे बचाई गई जान

367

बागेश्वरधाम में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल को आया अटैक, ऐसे बचाई गई जान

 

छतरपुर: बागेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कांस्टेबल को माईनर अटैक आने का मामला सामने आया है जहां कांस्टेबल (निरपत सिंह) को अचानक चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा, कांस्टेबल को गिरता देख लोगों ने उठाकर उसे तत्काल अस्थायी अस्पताल पहुंचाया जहां तत्काल उपचार किया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छतरपुर के डॉक्टर्स के मुताबिक, निरपत सिंह को माईनर हार्ट अटैक आया है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।

बता दें कि रविवार को ग्राम गढ़ा में बागेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ गई। दरअसल निरपत सिंह ग्वालियर के रहने वाले हैं और उनकी ड्यूटी PM मोदी के आगमन पर बगेश्वरधाम में लगी हुई थी यसी दौरान यह घटना हो गई। हालांकि समय पर जल्द ईलाज होने पर उनकी जान बचाई गई।