Constable Got Cardiac Arrest In Gym: हैवी वर्कआउट बना जानलेवा 

812
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Constable Got Cardiac Arrest In Gym: हैवी वर्कआउट बना जानलेवा 

हैदराबाद: हैदराबाद में विशाल नामक कांस्टेबल की जिम में वर्कआउट करते-करते मौत होने का समाचार आ रहा है।

वैसे भी इन दिनों नाचते गाते, चलते-फिरते हार्टअटैक से मौतों का मामला डराने वाला है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं और अब इसी कड़ी में नया मामला हैदराबाद में सामने आया है जहां आसिफ नगर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल की जिम में वर्कआउट करने के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक 24 साल के कांस्टेबल विशाल जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान वे अचानक गिर गए और थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विशाल को कार्डियक अरेस्ट आया था।

कांस्टेबल विशाल के बारे में बता दे कि उन्होंने साल 2020 में सिपाही का पद प्राप्त किया था और उनकी पोस्टिंग हैदराबाद के आसिफ नगर थाने में थी। विशाल फिलहाल बोइनपल्ली में रहते थे।पूरी घटना में जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिम में वर्कआउट करते करते एक डॉक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ी और बाद में मौत हो गई थी।