Corona Attack on Delhi : एक दिन में दिल्ली में कोरोना के 10,665 नए मामले

संक्रमण दर 11.88% हुई

604

Corona Attack on Delhi : एक दिन में दिल्ली में कोरोना के 10,665 नए मामले

New Delhi : बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 10,665 नए मामले मिले। जो पिछले साल 12 मई के बाद से एक दिन में सबसे अधिक हैं। दिल्ली की संक्रमण दर भी बढ़कर 11.88% हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 8 मरीजों की मौत भी हुई।

दिल्ली में मंगलवार को 5,481 मामले सामने आए थे, जो बुधवार को बढ़कर करीब दुगने हो गए। तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर ही दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने की घोषणा की। बुधवार को सामने आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आंकड़ों ने केजरीवाल सरकार की नींद उड़ा दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 89742 टेस्ट किए गए, जिनमें कोरोना के 10665 नए मामले मिले। जबकि, 2239 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब दिल्ली में सक्रिय मामले 23307 हो गए। 11551 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अस्पतालों में 782 मरीज भर्ती हैं, जिसमें कोरोना के 69 संदिग्ध मरीज हैं। दिल्ली के 610 मरीज हैं, जिसमें 103 बाहर के मरीज हैं। हल्के लक्षण और बिना ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 551 मरीज हैं। वहीं, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 140 मरीज हैं. इसके साथ ही 22 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

अब तक 1474366 पॉजिटिव मिले
अब तक दिल्ली में 14,74,366 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। इनमें से 14,25,938 ने कोरोना को मात दी, जबकि कोरोना से 25121 लोगों की जान चली गई। कोरोना की संक्रमण दर 4.45 फीसदी दर्ज की गई। साथ ही दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.70% रिकॉर्ड हुई। अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 3908 पहुंच गई।

कोरोना से निपटने की तैयारी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में 40% बेड्स रिजर्व करने के आदेश दिए गए हैं। अब तक 10% बेड रिजर्व थे। जैन ने बताया कि कोरोना वॉर रूम में एक सिस्टम लगाया गया है, इससे वहां बेड्स, ऑक्सीजन स्टॉक आदि की पूरी जानकारी रहेगी।

उन्होंने एक बड़ी बात यह बताई कि ओमिक्रॉन है या नहीं इसकी जांच के लिए होने वाली जीनोम सिक्वेंसिंग अब मुमकिन नहीं है। क्योंकि, बहुत बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। वे बोले कि अब सैंपल सिक्वेंसिंग हो रही है और यह पुख्ता हो गया है कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट आ गया। दिल्ली में अब कोरोना टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ गई। पहले 50-60 हजार टेस्ट रोज होते थे। अब रोज 3 लाख टेस्ट की क्षमता है। हमने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सबसे पहले कदम उठाए। पाबंदियां लगाई ताकि इसे रोका जा सके और इलाज की भी हमारी तैयारी है।