बढ़ते जा रहे हैं एमपी में कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 32 नए प्रकरण

553
Corona Alert:

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 32 मामले सामने आए हैं जिनमें इंदौर में 13,भोपाल में 7 और जबलपुर में 5 शामिल हैं।

प्रदेश के गृह मंत्री और प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस दौरान 14 स्वस्थ होकर घर गए हैं। अभी प्रदेश में 209 एक्टिव केस हैं। कल कोरोना जाँच के लिए 62 हजार 900 सैम्पल लिए गए थे।

उधर शासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय चालू कर दिए हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने कल रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि अगर प्रकरण बढ़ते गए तो शासन और भी नए उपाय और प्रतिबंध लागू कर सकती है।